/newsnation/media/media_files/2026/01/06/shubman-gill-2026-01-06-15-53-00.jpg)
Shubman Gill
Shubman Gill Flop: भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल मंगलवार, 6 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे. फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन गिल सिर्फ 11 रन बनाकर चलते बने. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में शुभमन गिल कप्तानी करेंगे. ऐसे में गिल का खराब फॉर्म टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा सकता है.
शुभमन गिल हुए फ्लॉप
शुभमन गिल अपना घेरलू क्रिकेट पंजाब के लिए खेलते हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब के ओर से गोवा के खिलाफ खेलने उतरे थे. गोवा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रन बनाए. टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब टीम के लिए शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे. सभी की नजरें गिल पर थी, लेकिव वो सस्ते में पवेलियन लौट गए. गिल ने 12 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 11 रन बनाए.
खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं शुभमन गिल
शुभमन गिल अब इसी खराब फॉर्म को लेकर न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उतरेंगे, जिसकी शुरुआत 11 जनवरी से होगी. गिल पिछले कुछ महीने से लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, जिसके बाद अब टी20 से भी उनका पत्ता कट गया है. अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया था.
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली
3 मैचों की इस वनडे सीरीज में गिल कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. पहले वनडे मैच में गिल ने 15 रन बनाए थे. इसके बाद दूसरे वनडे मैच में 46 रनों की पारी खेली थी. जबकि तीसरे वनडे मैच में 29 रन नाबाद बनाए थे. इसके बाद वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए, क्योंकि चोटिल थे. अब शुभमन गिल विजय हजारे ट्रॉफी में भी रन बनाने में फेल हो गए हैं. ऐसे में टीम इंडिया की टेंशन बढ़ गई होगी.
🚨🚨Shubman Gill gone for 11 runs vs Goa
— Rajiv (@Rajiv1841) January 6, 2026
- Now Shubman Gill doesn't have a 50+ score in white bowl since 20 Feb, 2025.
- Shubman Gill has failed in 7 ODIs, 15 T2OIs & 1 List A game consecutively.
Shreyas coming from 2 months+ injury layoff scored 82 runs off 53 balls!! pic.twitter.com/N7rNVGf2o3
यह भी पढ़ें: T20 World Cup से पहले इस भारतीय बल्लेबाज का धमाल, 1 शतक और 3 अर्धशतक जड़कर किया कमाल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us