IND vs NZ: ये हैं न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज, जानिए किस नंबर पर हैं विराट कोहली

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इससे पहले जान लेते हैं कि वो 5 बल्लेबाज कौन से हैं, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. आइए इससे पहले जान लेते हैं कि वो 5 बल्लेबाज कौन से हैं, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs NZ These are 5 INDIAN batsmen who scored most runs against New Zealand

IND vs NZ These are 5 INDIAN batsmen who scored most runs against New Zealand

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. इस सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी, जिसके लिए दोनों ही टीमों का ऐलान हो चुका है. शुभमन गिल भारत की कमान संभालेंगे, जबकि माइकल ब्रेसवेल कीवी टीम की कप्तानी करते दिखेंगे. दोनों ही टीमें बेस्ट प्रदर्शन कर सीरीज अपने नाम करना चाहेंगी. मगर, आइए इस आर्टिकल में आपको उन 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने कीवी टीम के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisment

5- सौरव गांगुली

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर सौरव गांगुली का नाम आता है. दादा ने 32 मैच खेले हैं, जिसकी 31 पारियों में उन्होंने 35.96 के औसत और 74.20 की स्ट्राइक रेट से 1079 रन बनाए हैं. इस दौरान गांगुली ने 3 शतक और 6 अर्धतक लगाए.

4- मोहम्मद अजहरुद्दीन

मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. अजहरुद्दीन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 40 वनडे मैच खेले, जिसकी 39 पारियों में उन्होंने 36.06 के औसत और 75.38 की स्ट्राइक रेट से 1118 रन बनाए. इस दौरान एक शतक और 7 अर्धशतक लगाए.

3- वीरेंद्र सहवाग

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय का नाम है वीरेंद्र सहवाग. सहवाग ने कीवी टीम के खिलाफ 23 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 52.59 के औसत और 103.95 की स्ट्राइक रेट से 1157 रन बनाए. सहवाग ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 शतक और 3 अर्धशतक लगाए थे.

2- विराट कोहली

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली का नाम आता है. कोहली ने 33 मैचों की 33 पारियों में न्यूजीलैंड के खिलाफ 55.23 के औसत और 95.50 की स्ट्राइक रेट से 1657 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट के बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.

1- सचिन तेंदुलकर

न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले नंबर पर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है. सचिन ने कीवी टीम के खिलाफ 42 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 46 के औसत और 95.36 की स्ट्राइट रेट से 1750 रन बनाए थे. सचिन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 5 शतक और 8 अर्धशतक लगाए.

ये भी पढ़ें: 10 चौके 3 छक्के... श्रेयस अय्यर ने मैदान पर लौटते ही मचाया तहलका, न्यूजीलैंड सीरीज से पहले खेली आतिशी पारी

ind-vs-nz
Advertisment