/newsnation/media/media_files/2026/01/06/shreyas-iyer-century-2026-01-06-13-35-28.jpg)
Shreyas Iyer Century
Shreyas Iyer in Vijay Hazare Trophy: भारतीय स्टार क्रिकेटर श्रेयस अय्यर ने धमाकेदार वापसी की है. उन्होंने खेल के मैदान पर लौटते ही छक्के-चौकों की बारिश कर दी और एक शानदार पारी खेलकर आउट हुए. न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली वनडे सीरीज से पहले अय्यर घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए 82 रन ठोक दिए हैं. उनकी पारी की बदौलत मुंबई की टीम बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही है.
विजय हजारे में बोला Shreyas Iyer का बल्ला
विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मैदान पर वापसी की है. अय्यर ने मैदान पर लौटते ही गेंदबाजों की क्लास लगानी शुरू कर दी. श्रेयस ने हिमाचल के खिलाफ खेले गए मैच में 53 गेंदों पर 82 रनों की कमाल की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 10 चौके और 3 छक्के लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 154.72 का रहा.
🚨 CAPTAIN SHREYAS IYER SHOW 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2026
- 82 runs from just 53 balls including 10 fours & 3 sixes in Vijay Hazare Trophy, What a return after the injury by the main man. 🔥🤯 pic.twitter.com/hFyRPFT641
इंजरी से लौट रहे हैं श्रेयस
श्रेयस अय्यर इंजरी से वापसी कर रहे हैं. दरअसल, पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हो गए थे. उनकी पसलियों में चोट आई थी. वह कैच पकड़ते में गिर गए थे. इसके बाद अय्यर को हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. फिर वह सर्जरी से गुजरे और अब वह पूरी तरह से फिट होकर मैदान पर लौट आए हैं.
न्यूजीलैंड सीरीज पर होंगी नजरें
𝗡𝗢𝗧𝗘:
— BCCI (@BCCI) January 3, 2026
Shreyas Iyer’s availability is subject to fitness clearance from BCCI COE.
Hardik Pandya has not been cleared by the BCCI COE to bowl 10 overs in a match, and considering the ICC Men’s T20 World Cup to follow, his workload is being managed.#TeamIndia | #INDvNZ
न्यूजीलैंड के साथ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए जब भारतीय टीम का ऐलान हुआ, तो उसमें श्रेयस अय्यर का नाम शामिल रहा. हालांकि, अय्यर को तभी खेलने की अनुमति मिलेगी, जब 10 जनवरी को आने वाली रिपोर्ट में वह फिट रहेंगे. हालांकि, अब जिस तरह से अय्यर विजय हजारे में बल्लेबाजी करते दिख रहे हैं. उन्हें देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि वह कीवी टीम के गेंदबाजों की क्लास लगाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
ये भी पढ़ें: क्या करती हैं शिखर धवन की होने वाली दुल्हनिया सोफी शाइन? जानिए कितनी है उनकी नेट वर्थ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us