/newsnation/media/media_files/2026/01/06/who-is-sophie-shine-2026-01-06-12-55-06.jpg)
Who is Sophie Shine Photograph: (Instagram/Sophie Shine)
Who Is Sophie Shine? भारत के पूर्व क्रिकेटर शिखर धवन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. सोशल मीडिया के हवाले से खबरें सामने आ रही हैं कि धवन अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ शादी करने वाले हैं. हालांकि, अब तक धवन और सोफी की ओर से शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आई है. सोफी और धवन को कई बार साथ में स्पॉट किया गया है और ये कपल सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे से प्यार जताने में कंजूसी नहीं करता है. ऐसे में इनकी शादी की खबर के आते ही सोशल मीडिया में हलचल मच गई और हर कोई जानना चाहता है कि सोफी कौन हैं और क्या करती हैं.
कौन हैं सोफी शाइन?
शिखर धवन की होने वाली दुल्हन सोफी शाइन आयरलैंड की हैं. वह प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और अबू धाबी में एक कंपनी में सेकेंड वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर काम करती है. सोफी का जन्म जून 1990 में लिमरिक आयरलैंड में हुआ था. उन्होनें लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से मार्केटिंग और मैनेंजमेंट की डिग्री प्राप्त की है.
आपको बता दें, सोफी की कमाई का मुख्य जरिया उनका कॉर्पोरेट करियर है. उनकी नेट वर्थ पर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल नेट वर्थ करीब 1 से 2 करोड़ रुपये है.
कितनी तारीख को होगी धवन और सोफी की शादी
अब सवाल उठता है कि शिखर धवन और सोफी शाइन की शादी कब होने वाली है? इसपर तो अब तक कोई ऑफिशियल अपडेट सामने नहीं आई है. मगर, रिपोर्ट्स की मानें तो फरवरी के तीसरे सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में धवन की शादी हो सकती है, जिसमें तमाम क्रिकेटर्स और बॉलीवुड से जुड़े कई लोगों को न्योता दिया गया है.
2023 में हुआ था धवन का तलाक
शिखर धवन की पहली शादी आयशा मुखर्जी से हुई थी, जो उनसे 10 साल बड़ी थीं. आयशा और धवन का एक बेटा भी है, जिसका नाम जोरावर है. धवन अक्सर जोरावर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दिखते हैं. आपको बता दें, आयशा से धवन का तलाक 2023 में हुआ था.
ये भी पढ़ें: शमी के नाम जुड़ा एक और विवाद, इलेक्शन कमिशन का चला चाबुक, जानिए उनसे जुड़ी 3 सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us