शमी के नाम जुड़ा एक और विवाद, इलेक्शन कमिशन का चला चाबुक, जानिए उनसे जुड़ी 3 सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी

Mohammed Shami controversy: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. तो आइए इस मौके पर उनसे जुड़े 3 बड़े विवादों के बारे में जानते हैं.

Mohammed Shami controversy: भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. तो आइए इस मौके पर उनसे जुड़े 3 बड़े विवादों के बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Mohammed Shami

Mohammed Shami Photograph: (ANI)

Mohammed Shami controversy: इंडियन क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने करियर में जितनी चमक बिखेरी है, उससे कहीं ज्यादा उनका नाता विवादों से रहा है. शमी लगातार इंडियन क्रिकेट टीम के लिए बड़े मौकों पर शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए हैं, लेकिन समय के साथ-साथ उनसे जुड़ा कोई न कोई विवाद अक्सर सामने आ जाता है. उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उन पर कई बार बहुत सारे गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे वो काफी परेशान रहे. लेकिन अब एक बार फिर शमी से जुड़ा एक नया विवाद सामने आया है. 

Advertisment

मोहम्मद शमी को भेजा गया समन

दरअसल, अब मोहम्मद शमी को चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर (SIR) विवाद के कारण समन भेजा गया है.  भारतीय चुनाव आयोग ने दोनों भाइयों को स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की सुनवाई के लिए नोटिस जारी किया है. इन दोनों के जनगणना प्रपत्रों में चुनाव आयोग को कुछ विसंगतियां नजर आई हैं. ये पूरा मामला प्रोजेनी और सेल्फ-मैपिंग में आ रही तकनीकी खामियों से जुड़ा हुआ है. 

कोलकाता में भी मतदाता हैं शमी 

मोहम्मद शमी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं. अमरोहा जिले में सहसपुर अलीनगर में उनका घर है. शमी बंगाल के लिए क्रिकेट खेलते हैं और उनका भाई भी बंगाल की ओर से क्रिकेट खेलता है. ये दोनों कोलकाता नगर निगम के वार्ड नंबर-93 के मतदाता हैं, जो रासबिहारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसके साथ ही शमी यूपी में भी वोट करते हैं और वहां के भी मतदाता हैं. 

इन दिनों मोहम्मद शमी बंगाल की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वो विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इस मामले में शमी और उनके भाई को 5 जनवरी को सहायक निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन ये वहां नहीं पहुंचे हैं. 

शमी ने ECI को लिखा पत्र 

शमी ने अपनी पूर्व प्रतिबद्धताओं को लेकर वहां नहीं पेश हो सके. इसके बाद में उन्होंने ECI को पत्र लिखकर जानकारी दी है. अब उनकी सुनवाई की तारीख 9-11 जनवरी के बीच कर दी गई है. तब तक बंगाल के ग्रुप मैच समाप्त हो जाएंगे. क्वार्टर फाइनल मैच 12 जनवरी से शुरू होंगे.

मोहम्मद शमी से जुड़े बड़े विवाद 

  • मोहम्मद शमी पर साल 2018 में उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने घरेलू हिंसा (मारपीट),  एक्सट्रामेरिटल अफेयर और मैच फिक्सिंग के गंभीर आरोप लगाए थे. एफआईआर भी हसीन ने दर्ज कराई और पुलिस प्रक्रिया से परिवार को गुजरना पड़ा था. इसके बाद शमी को काफी परेशानी से गुजरना पड़ा था. 
  • मोहम्मद शमी रोजा रखने के दौरान खेलने के लिए भी विवादों में आ गए थे, जब एनर्जी ड्रिंक विवाद उनसे जुड़ा था. रोजा रखने के दौरान खेलने (सलाइव) को लेकर विशेष समुदाय ने मीडिया में जमकर विवाद काटा था. उनके रोजा के दौरान पानी पीने को लेकर भी विवाद गहराया था. 
  • मोहम्मद शमी का टीम में न चुना जाना भी अक्सर विवादों का कारण बन जाता है. शमी को फिटनेस के कारण टीम में जगह नहीं मिलने पर शमी और मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच बयानबाजी हुई, जिस पर लोगों के बीच विवाद गहरा गया. 

ये भी पढ़ें : AUS vs ENG: उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बौछार

mohammed shami Hasin Jahan Mohammed Shami controversy
Advertisment