AUS vs ENG: उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद छिड़ा विवाद, सोशल मीडिया पर आई कमेंट की बौछार

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आइए इस बारे में जानते हैं.

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के बांए हाथ के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा के आउट होने के बाद उनको सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. आइए इस बारे में जानते हैं.

author-image
Ashik Kumar
New Update
Usman Khawaja

Usman Khawaja Photograph: (X/ICC)

AUS vs ENG: सिडनी में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा टेस्ट मैच कंगारु टीम के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman Khawaja) का अंतिम मैच है. इस मैच की पहली पारी में वो बेरंग नजर आए और इंग्लैंड के गेंदबाज ब्रायडन कार्स का शिकार बने गए. इस दौरान जाते-जाते उनके नाम एक कॉन्ट्रोवर्सी जुड़ गई और सोशल  मीडिया पर वो ट्रेंड होने लग गए. उनके नाम के पोस्ट कर यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट किए.

Advertisment

दरअसल, उस्मान ख्वाजा ने बीते शनिवार यानी 3 जनवरी को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. इस मैच में पहली पारी में उस्मान ख्वाजा 49 बॉल पर 2 चौकों की मदद से 17 रन बनाकर ब्रायडन कार्स की बॉल पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. वो आउट होकर पवेलियन तो लौट गए लेकिन उससे पहले एक गलती भी कर बैठे, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल होना भी पड़ गया है. 

क्या थी उस्मान ख्वाजा की गलती

इस मैच में इंग्लैंड ने पहली पारी में 384 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया जब पहली पारी में बल्लेबाजी करने आई तो ख्वाजा उनके लिए नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे. जब वो बल्लेबाजी कर रहे थे, तब ऑस्ट्रेलियाई पारी के 84वें ओवर की चौथी गेंद, ब्रायडन कार्स ने डाली उनके पैड पर जा लगी. बिना देरी किए उन्होंने रिव्यू की मांग कर डाली. 

इस दौरान नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान स्टीव स्मिथ से भी उन्होंने सलाह लेना जरूरी नहीं समझा. इसके बाद रिव्यू में गेंद सीधा मिडिल स्टंप को हिट करती हुई नजर आई. इससे फैंस नाराज हो गए और कहने लगे की ख्वाजा ने कप्तान से पूछा तक नहीं और सलाह लिए बगैर रिव्यू लिया और उसे खराब कर दिया. 

सोशल मीडिया पर ख्वाजा हुए ट्रोल

इस के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अलग-अलग तरह से अपना गुस्सा जाहिर किया. एक यूजर ने लिखा, उन्होंने टीम के बारे में नहीं सोचा सिर्फ स्वार्थी होकर फैसला लिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, उस्मान ख्वाजा का अपने कैप्टन को नजरअंदाज करना और साफ तौर पर रिव्यू जलाना सिर्फ दिमागी उलझन नहीं है, यह टीम केमिस्ट्री को एक बड़ी उंगली दिखाना है. उनको लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. 

ये खबर भी पढ़ें : AUS vs ENG: स्टिव स्मिथ ने खेली कप्तानी पारी, सिडनी में तीसरे दिन लगाई हाफ सेंचुरी

steve-smith AUS vs ENG Usman Khawaja
Advertisment