/newsnation/media/media_files/2026/01/06/steve-smith-2026-01-06-10-13-24.jpg)
Steve Smith Photograph: (instagram)
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज का अंतिम मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. इस पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शानदार पारी खेली है. उन्होंने सिडनी में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन कमाल का प्रदर्शन किया और अर्धशतक लगाया. स्मिथ को पैट कमिंस की अनुपस्थिति में कप्तानी करने का मौका मिला है और वो जलवा बिखेर रहे हैं.
स्टीव स्मिथ में लगाई हाफ सेंचुरी
इस मैच में आज दूसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 97.3 ओवर में 384 रनों पर ऑलआउट हो गई. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला और शानदार अर्धशतकीय पारी खेली.
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ इस मुकाबले में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने 95 बॉल का सामना करते हुए 7 चौकों की मदद से 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. ये स्मिथ के टेस्ट करियर की 45वीं हाफ सेंचुरी है, जो पिंक बॉल टेस्ट में आई है.
सिडनी टेस्ट में आई स्मिथ की इस सीरीज की दूसरी फिफ्टी
ये स्टीव स्मिथ की इस सीरीज में दूसरी फिफ्टी है. इससे पहले उन्होंने ब्रेसबेन टेस्ट में 61 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा वो इस सीरीज में बेरंग नजर आए हैं. अब स्मिथ इस पारी को बड़ी पारी बनाना चाहेंगे.
Steve Smith has had just two failures in the entire Ashes 2025 👌
— Honey (@stevensmithclub) January 6, 2026
The runs might not look massive, but his off days have been rare this series and he even missed the best batting pitch at Adelaide due to illness. pic.twitter.com/UlTdtn1aBr
ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 7 रन पीछे
अब तक स्टीव स्मिथ ने तीसरे दिन दूसरे सेशन के अंत पर पहली पारी में 115 गेंदों में 9 चौकों की मदद से नाबाद 65 रन बना लिए हैं. अब उनके पास इस पारी को शतकीय पारी में बदलने का मौका होगा. सिडनी टेस्ट का अभी तीसरा सेशन बाकी है, जिसमें स्मिथ 65* कैमरून ग्रीन 8* के साथ पारी को 377/6 से आगे बढ़ाते हुए नजर आएंगे. इस समय ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से सिर्फ 7 रन पीछे हैं.
Three wickets in the afternoon session as we fight back with the ball.
— England Cricket (@englandcricket) January 6, 2026
More wickets needed after the break 🙏 pic.twitter.com/aRqxskgfFR
ये भी पढ़ें : AUS vs ENG: जो रूट के बाद ट्रेविस हेड ने मचाई तबाही, खेली 163 रनों की मैराथन पारी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us