/newsnation/media/media_files/2026/01/06/joe-root-and-travis-head-2026-01-06-09-42-02.jpg)
Joe Root and Travis Head Photograph: (X/ICC)
AUS vs ENG:
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का अंतिम मैच खेला जा रहा है.इस मैच में पहले इंग्लैंड के लिए जो रूट ने शानदार शतकीय पारी खेली और टीम को 97.3 ओवर में 384 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया. इसके बाद ट्रेविस हेड ने कमाल की पारी खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए 163 रनों की मैराथन पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों की पारी से सिडनी में खेला जा रहा पिंक बॉल टेस्ट तीसरे ही दिन काफी रोमांचक हो गया है.
ट्रेविस हेड ने खेली 163 रनों की मैराथन पारी
ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने शानदार पारी खेली. उन्होंने दूसरे दिन के निजी स्कोर 91 रनों से पारी को तीसरे दिन आगे बढ़ाया और शतकीय पारी खेली. हेट ने 105 बॉल में 17 चौकों के साथ अपना शतक पूरा किया. इसके बाद 152 बॉल में 23 चौके और 1 छक्के के साथ 150 रन पूरे किए. इस मैच में ट्रेविस हेड ने 166 बॉल में 24 चौके और 1 छक्के की मदद से 163 रनों की मैराथन पारी खेली.
इस शतकीय पारी के साथ हेड दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात अलग-अलग जगहों पर टेस्ट शतक लगाया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ,ओपनर जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और डेविड वॉर्नर उनसे पहले सात अलग अलग मैदान पर ये कारनामा कर चुके हैं.
Another batting blitz at the top of the order from Travis Head 👊
— ICC (@ICC) January 6, 2026
More from #AUSvENG 📲 https://t.co/WWzgB7Cjh2pic.twitter.com/Ye8FPoRD5v
रूट की पारी का ट्रेविस हेड ने दिया जवाब
इससे पहले इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 242 बॉल में 15 चौकों की मदद से 160 रनों की पारी खेली थी. अब हेट ने रूट की इस पारी का करारा जवाब दिया है. इस मैच में तीसरे दिन के तीसरे सेशन तक ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक 91 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 377 रन बना चुकी है. इस समय ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से 7 रन पीछे हैं.
Joe Root put on a masterclass in grit and patience as he reached his 41st Test century 💯#WTC27 | #AUSvENG | ✍️: https://t.co/AEFYMgudtkpic.twitter.com/ohn8u45RPI
— ICC (@ICC) January 5, 2026
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज सीरीज कंगारु टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे हैं. अब उसके पास सिडनी टेस्ट में धमाकेदार जीत दर्ज कर 4-1 से सीरीज अपने नाम करने का मौका होगा.
ये भी पढ़ें :मिचेल स्टार्क इतिहास रचने के बेहद करीब, सिडनी टेस्ट में इतना विकेट लेते ही बन जाएंगे नंबर-1 गेंदबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us