मिचेल स्टार्क इतिहास रचने के बेहद करीब, सिडनी टेस्ट में इतना विकेट लेते ही बन जाएंगे नंबर-1 गेंदबाज

AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल मार्श के पास इतिहास रचने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 4 विकेट लेने होंगे.

AUS vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज मिचेल मार्श के पास इतिहास रचने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें 4 विकेट लेने होंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mitchell Starc

Mitchell Starc (Photograph: (X/ANI))

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 384 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 160 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टॉर्क ने पहली पारी में 2 विकेट लिए.  इसी के स्टॉर्क ने भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. वहीं इस मैच में स्टार्क के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है.

Advertisment

इतिहास रचने के बेहद करीब हैं मिचेल स्टार्क

एशेज सीरीज 2025-26 के इस सीजन में मिचेल स्टार्क अब तक कुल 28 विकेट ले चुके हैं. उनके टेस्ट करियर की बात करें तो स्टार्क अब तक कुल 430 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. अब सिडनी टेस्ट में मिचेल स्टार्क के पास इतिहास रचने का मौका है. इस मैच में स्टार्क 4 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज बन जाएंगे. इस मामले में वो श्रीलंका के बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ को पीछे छोड़ देंगे. रंगना अभी 433 विकेट के साथ टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं. 

यह भी पढ़ें:  'ICC को उनके मांग को...,' बांग्लादेश टीम को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

मिचेल मार्श ने आर अश्विन को छोड़ा पीछे

सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन बेन स्टोक्स को आउट करते ही मिचेल स्टार्क ने बड़ा कीर्तिमान बनाया. बता दें कि एशेज सीरीज 2025-26 में यह पांचवी बार है, जब मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया है. इसी के साथ स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में स्टोक्स को कुल 14 बार आउट किए हैं, जो किसी गेंदबाज द्वारा स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने का रिकॉर्ड है. उन्होंने इस मामले में स्टार्क ने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन ने स्टोक्स को टेस्ट में कुल 13 बार अपना शिकार बनाए हैं. 

टेस्ट में बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज

मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 14

रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 13

नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 10

रवींद्र जडेजा (भारत) - 8

यह भी पढ़ें:  बेन स्टोक्स के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ एक विकेट लेते ही ध्वस्त कर देंगे बॉब विलिस का रिकॉर्ड

Mitchell Starc AUS vs ENG
Advertisment