बेन स्टोक्स के पास इतिहास रचने का मौका, सिर्फ एक विकेट लेते ही ध्वस्त कर देंगे बॉब विलिस का रिकॉर्ड

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक और विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांचवे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक और विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Stokes

Ben Stokes (Photograph: (X/ANI))

Ben Stokes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 384 रनों पर सिमट गई. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं. इंंग्लैंड के लिए दोनों विकेट कप्तान बेन स्टोक्स ने लिए हैं.

Advertisment

बेन स्टोक्स के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच की पहली पारी में 2 विकेट लेते ही बेन स्टोक्स टेस्ट में इंग्लैंड ते लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से कप्तान बन गए हैं. उन्होंने इंग्लैंड के बॉब विलिस की बाराबरी कर ली है. इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के लिए बतौर कप्तान 77-77 विकेट अपने नाम किए हैं. अब बेन स्टोक्स एक विकेट लेते ही बॉब विलिस का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे और इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कप्तान बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ वनडे सीरीज शुरु होने से पहले श्रेयस अय्यर को बनाया गया कप्तान, इस खिलाड़ी से छिन गई कमान

बतौर कप्तान टेस्ट में 77 विकेट ले चुके हैं बेन स्टोक्स

बेन स्टोक्स साल 2020 से टेस्ट में इंग्लैंड टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अब तक वो बतौर कप्तान 42 मुकाबला खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 77 विकेट अपने नाम किए हैं. इस दौरान स्टोक्स ने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है. 

जो रूट ने लगाया  शतक

सिडनी टेस्ट की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके बाद जो रूट के शतक के दम पर इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 384 रन बनाने में कामयाब रही. रूट ने 160 रनों की शानदार पारी खेली. जबकि हैरी ब्रूक ने 84 रन बनाए. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ ने 46 रनों का योगदान दिया. वहीं दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बना लिए हैं.

यह भी पढ़ें:  भारत के खिलाफ खेलने के लिए SA20 लीग से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

ben-stokes AUS vs ENG
Advertisment