/newsnation/media/media_files/2026/01/05/shreyas-iyer-2026-01-05-15-53-30.jpg)
Shreyas Iyer, Photograph: (X/ANI)
Shreyas Iyer Captain: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर अब पूरी तरह से फिट हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेंगे, लेकिन उससे पहले श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया है. अय्यर को शार्दुल ठाकुर की जगह कप्तान नियुक्त किया गया है.
श्रेयस अय्यर बने मुंबई का कप्तान
मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार, 5 दिसंबर को अपने एक बयान में कहा, "MCA को इस बात का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि श्रेयस अय्यर को विजय हजारे ट्रॉफी के बचे लीग मैचों के लिए मुंबई सीनियर टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है." बता दें कि श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में 6 दिसंबर को मुंबई के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच खेलने उतरेंगे और कप्तानी संभालेंगे
🚨 JUST IN 🚨
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 5, 2026
Shreyas Iyer has been appointed captain of the Mumbai team for the #VijayHazareTrophy.
He takes over the reins from Shardul Thakur, who has been ruled out of the domestic 50-over tournament due to injury. pic.twitter.com/KBBndn4dGm
BCCI से अनुमति मिलने का इंतजार
विजय हजारे ट्रॉफी के लीग स्टेज के बाद श्रेयस अय्यर का कप्तान के तौर पर बने रहना इस बात पर निर्भर करेगा कि BCCI के सेंट्रल ऑफ एक्सीलेंस उन्हें इंटरनेशनल मैच खेलने की परमिशन देती है या नहीं. अय्यर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है. दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी को बडोदरा में खेला जाएगा.
श्रेयस अय्यर 2 मैच में करेंगे कप्तान
श्रेयस अय्यर को अगर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी के लिए BCCI से अनुमति मिल जाती है, तो मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मैच के लिए किसी और को कप्तान बनाया होगा. बता दें कि नॉकआउट मैच 12 जनवरी से शुरू होंगे. जबकि न्यूजीलैंड सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी. MCA सचिव उन्मेश खानविलकर ने कहा है कि स्थिति साफ हो जाएगी तो हम कोई फैसला लेंगे. अभी अय्यर 2 लीग मैचों में कप्तानी करेंगे.
यह भी पढ़ें: IND U19 vs SA U19: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पहले गेंदबाजी करेगी वैभव सूर्यवंशी की टीम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us