IND U19 vs SA U19: साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, पहले गेंदबाजी करेगी वैभव सूर्यवंशी की टीम

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ ओडीआई मैच में टॉस जीतकर कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर-19 और साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ ओडीआई मैच में टॉस जीतकर कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND U19 vs SA U19 toss update

IND U19 vs SA U19 toss update

IND U19 vs SA U19: भारतीय अंडर-19 टीम और साउथ अफ्रीका की अंडर-19 टीम के बीच दूसरा यूथ ODI मैच खेला जा रहा है. इस मैच में जब टॉस के लिए सिक्का उछला, तब साउथ अफ्रीका के पक्ष में गिरा. जहां, अफ्रीकी कप्तान मोहम्मद बुलबुलिया ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. नतीजन, अब वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी वाली भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करने के लिए मैदान पर उतरेगी.

Advertisment

वैभव सूर्यवंशी से होगी बड़ी पारी की उम्मीद

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पहले यूथ ओडीआई मैच में वैभव सूर्यवंशी का बल्ला नहीं चला. वह सिर्फ 11 रन बनाकर ही अपना विकेट गंवा बैठे थे. मगर, अब दूसरे वनडे मैच में वैभव से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. इस सीरीज में वैभव टीम इंडिया की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में बतौर कप्तान भी उन्हें प्रदर्शन करके दिखाना होगा.

ऐसी हैं दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत U19 (प्लेइंग XI): वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), आरोन जॉर्ज, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, मोहम्मद एनान, खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह

दक्षिण अफ्रीका U19 (प्लेइंग XI): मुहम्मद बुलबुलिया (कप्तान), अदनान लागाडियन, जोरिच वान शल्कविक, जेसन राउल्स, अरमान मनैक, लेथाबो फाहलमोहलाका (विकेटकीपर), एनाथी कित्शिनी, डैनियल बोसमैन, जे जे बैसन, माइकल क्रुइस्कैम्प, बयांदा माजोला

पहला वनडे टीम इंडिया ने जीता

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए पहले यूथ ओडीआई मैच में डीएलएस मैथड का इस्तेमाल किया गया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवरों में 300 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 27.4 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 148 रन बना लिया था, तभी बिजली गिरने के कारण मैच को रोक दिया गया. इसके बाद बारिश होने लगी. ऐसे में कुछ इंतजार के बाद अंपायर्स ने DLS नियम के तरह भारत को विजेता घोषित कर दिया गया. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: 384 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने बना दिए 166 रन, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ...

ind u19 vs sa u19
Advertisment