AUS vs ENG: 384 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया ने बना दिए 166 रन, सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ...

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है. आइए जानते हैं कि खेल के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ...

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच का दूसरा दिन खत्म हो गया है. आइए जानते हैं कि खेल के दूसरे दिन क्या-क्या हुआ...

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG DAY 2 REPORT england all out on 384 score then australia score 166-2

AUS vs ENG DAY 2 REPORT england all out on 384 score then australia score 166-2

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है. दूसरे दिन पहले तो इंग्लैंड की टीम 384 के स्कोर पर ऑलआउट हुई. फिर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तेज बल्लेबाजी की और 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बोर्ड पर लगा दिए. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक कंगारू टीम 218 रनों से पीछे रही.

Advertisment

जो रूट ने खेली 160 रनों की पारी

सिडनी टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने अपना 41वां टेस्ट शतक लगा दिया है. उन्होंने पहले तो 146 गेंदों पर ये शतक पूरा किया. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में एक एशेज सीरीज में एक से ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं. शतक पूरा करने के बाद भी रूट रुके नहीं और उन्होंने 160 रनों की धाकड़ पारी खेली. उन्होंने 242 गेंदों पर 160 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 15 चौके लगाए.

384 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड

भले ही इंग्लैंड टीम को सिडनी टेस्ट में शुरुआत अच्छी न मिल सकी हो, लेकिन टीम ने बोर्ड पर 384 रन लगाए. जो रूट के 160 रनों की अहम पारी के अलावा हैरी ब्रूक ने भी 84 रनों की पारी खेली. कप्तान बेन स्टोक्स शून्य पर आउट हुए. वहीं, जेमी स्मिथ ने 46 और विल जैक्स ने 27 रन बनाए. इस तरह इंग्लैंड की टीम ने संयुक्त प्रदर्शन की मदद से 384 रन बना लिए.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 166-2

ऑस्ट्रेलिया की पारी की बात करें, तो दूसरे दिन के खत्म होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका जेक वेदराल्ड के रूप में लगा, जो 21 रन बनाकर आउट हुए. दूसरा विकेट मार्नस लाबुशेन 48 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं, ट्रेविस हेड 87 गेंदों पर 91 रन की पारी खेलकर नाबाद लौटे. दूसरे छोर से माइकल नेसेर भी 1 रन पर नाबाद लौटे. उम्मीद रहेगी कि खेल के तीसरे दिन शुरुआत में ही ट्रेविस हेड अपना शतक पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: मिचेल स्टार्क के सामने बेन स्टोक्स ने टेके घुटने, शून्य पर आउट हुआ इंग्लिश कप्तान, टूटा अश्विन का रिकॉर्ड

AUS vs ENG
Advertisment