/newsnation/media/media_files/2026/01/05/aus-vs-eng-mitchell-starc-dismissed-ben-stokes-for-duck-break-r-ashwin-record-2026-01-05-09-22-19.jpg)
AUS vs ENG Mitchell Starc dismissed Ben Stokes for duck break r Ashwin record
AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स बिना खाता खोले ही डक पर आउट हो गए. स्टोक्स को आउट करने का काम किसी और ने नहीं बल्कि तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने किया. स्टोक्स को आउट करने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने पूर्व भारतीय दिग्गज रविचंद्रन अश्विन का एक महारिकॉर्ड तोड़ दिया है.
मिचेल स्टार्क ने बेन स्टोक्स को किया आउट
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए. 5वें टेस्ट मैच की पहली पारी में भी 11 गेंदों में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उनका विकेट ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट लिया. आउट होने के बाद स्टोक्स एक बार फिर काफी हैरान और परेशान नजर आए. आपको बता दें, यह इस सीरीज में पांचवां मौका है जब स्टोक्स को स्टार्क ने आउट किया है.
Mitchell Starc once again had Ben Stokes' number. Did you agree with the review?#Ashes | #DRSChallenge | @Westpacpic.twitter.com/Byqcl4peem
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2026
मिचेल स्टार्क ने तोड़ा अश्विन का रिकॉर्ड
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को आउट करने के साथ ही मिचेल स्टार्क ने रविचंद्रन अश्विन का सालों पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ऑस्ट्रेलियाई पेसर स्टार्क अब बेन स्टोक्स को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने भारतीय दिग्गज अश्विन को पछाड़ा है. अश्विन ने स्टोक्स को 13 बार पवेलियन कगा रास्ता दिखाया था. जबकि ये 14वां मौका रहा, जब स्टार्क ने स्टोक्स को आउट किया.
384 पर ऑलआउट हुई इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सिडनी टेस्ट मैच की पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 384 के स्कोर पर ऑलआउट हुई है. इंग्लैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी जो रूट ने खेली, जो 160 रनों का डैडी हंड्रेड बनाकर आउट हुए. उसके बाद हैरी ब्रूक रहे, जिन्होंने 84 रन बनाए. इस तरह टीम 384 रन बनाने में सफल रही.
ये भी पढ़ें: AUS vs ENG: जो रूट ने सिडनी में लगाया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us