AUS vs ENG: जो रूट ने सिडनी में लगाया एक और धमाकेदार शतक, इस मामले में की रिकी पोंटिंग की बराबरी

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट मैच में जो रूट ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. रूट ने शतक लगाने के साथ ही रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.

AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट मैच में जो रूट ने एक बार फिर शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है. रूट ने शतक लगाने के साथ ही रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
AUS vs ENG Joe root made hundred equaled Ricky Pontings most Test centuries record

AUS vs ENG Joe root made hundred equaled Ricky Pontings most Test centuries record Photograph: (X/England Cricket)

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आखिरी मैच सिडनी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की ओर से खेलते हुए जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगा दिया है. इस शतक लगाने के साथ ही रूट ने कई बड़े कारनामे किए. वहीं, रूट ने सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है.

Advertisment

जो रूट ने लगाया शानदार शतक

सिडनी टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए जो रूट ने अपना 41वां टेस्ट शतक लगा दिया है. उन्होंने ये शतक 146 गेंदों पर पूरा किया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. रूट का इस सीरीज का दूसरा शतक है. इसी के साथ वह ऑस्ट्रेलिया में एक एशेज सीरीज में एक से ज्यादा शतक जड़ने वाले चौथे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं.

Joe Root ने की रिकी पोंटिंग की बराबरी

जो रूट ने सिडनी टेस्ट में शतक लगाने के साथ ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली है. रूट टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. रिकी पोंटिंग और रूट ने 41-41 टेस्ट शतक लगाए हैं. इस लिस्ट में टॉप पर सचिन तेंदुलकर का नाम है, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 51 शतक लगाए. जबकि क कैलिस ने 45 शतक लगाए थे. 

जैक कैलिस के रिकॉर्ड पर होगी रूट की नजरें

जो रूट एक कमाल के बल्लेबाज और लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब इंग्लिश क्रिकेटर का निशाना जैक कैलिस के रिकॉर्ड पर होगा. कैलिस ने 45 शतक लगाए थे. अब जैक से आगे निकलने के लिए रूट को 5 शतक और सचिन का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 11 शतक की जरूरत है.

ये हैं टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

51 - सचिन तेंदुलकर

45 - जैक कैलिस

41 - रिकी पोंटिंग

41 - जो रूट

38 - कुमार संगकारा

ये भी पढ़ें: वैभव सूर्यवंशी आज कितने बजे मैदान पर उतरेंगे? जानिए कहां LIVE देख पाएंगे आप मुकाबला

AUS vs ENG
Advertisment