/newsnation/media/media_files/2026/01/05/devon-conway-2026-01-05-17-14-50.jpg)
Devon Conway, Photograph: (X/ANI)
दुनिया में इस वक्त कई टी20 लीग खेली जा रही है, जिसमें साउथ अफ्रीका 20 लीग भी शामिल है. इस लीग में भी फैंस को रोमांच देखने को मिल रहा है, लेकिन अब डरबन सुपर जायंट्स को बीच सीजन के बीच बड़ा झटका लगा है. दरअसल न्यूजीलैंड के खिलाड़ी नेशनल टीम से जुड़ने के लिए SA20 लीग के बीच सीजन से बाहर हो गए हैं. उनका रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.
SA20 में लियाम लिविंगस्टोन ने डेवोन कॉन्वे को किया रिप्लेस
डेवोन कॉन्वे को भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड टीम के स्क्वाड में शामिल किया गया है. वो भारतीय दौरे पर वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए न्यूजीलैंड का हिस्सा हैं. अब डरबन सुपर जायंट्स ने कॉन्वे के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. डरबन ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन को टीम में शामिल किया है. बता दें कि न्यूजीलैंड का भारतीय दौरा 11 जनवरी से शुरू होगा.
लियाम लिविंगस्टोन पहले भी खेल चुके हैं SA20
लियाम लिविंगस्टोन पहले भी SA20 लीग का हिस्सा रह चुके हैं. इस लीग में वो एमआई केपटाउन और प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम का हिस्सा रह चुके हैं. SA20 में लिविंगस्टोन ने अब तक कुल 14 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 158 रन निकला है. वहीं गेंदबाजी करते हुए कुल 4 विकेट चटकाए हैं. लिविंगस्टोन एक विस्फोटक ऑसराउंडर हैं, जो बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी धमाल मचाते हैं. इस लीग में अब वो डरबन सुपर जायंट्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
📢 SA20 2026 – Player Signing Alert
— T20 Franchise Rosters (Men) (@t20tracker) January 5, 2026
DSG have signed Liam Livingstone 🏴 as a replacement for Devon Conway 🇳🇿 for the remainder of the season. Conway departs for national duty.
Now updated on the official SA20 site.#SA2026pic.twitter.com/iLYZEYLmxH
प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है डरबन सुपर जायंट्स
SA20 लीग के इस सीजन डरबन सुपर जायंट्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने अब तक कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. वहीं 2 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 2 मैच ट्राई रहा है. डरबन की टीम 8 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौखे नंबर पर है.
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन आपस में भिड़ गए बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन, देखें तीखी नोकझोंक का VIDEO
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us