AUS vs ENG: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन आपस में भिड़ गए बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन, देखें तीखी नोकझोंक का VIDEO

AUS vs ENG: एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक देने को मिली.

AUS vs ENG: एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है. सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक देने को मिली.

author-image
Roshni Singh
New Update
Ben Stokes and Marnus Labuschagne

Ben Stokes and Marnus Labuschagne, Photograph: (X/cricket.com.au)

AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का पांचवा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन माहौल तब गर्मा गया जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन मैदान पर आपस में भिड़ गए. दूसरे दिन के तीसरे सेशन में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के एक ओवर में ट्रेविस हेड ने 2 चौके लगाए, जिसके बाद स्टोक्स और लाबुशेन के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली.

Advertisment

मार्नस लाबुशेन ने बेन स्टोक्स के बीच हुआ तीखी नोकझोंक

इसके बाद लगा कि मार्नस लाबुशेन ने बेन स्टोक्स की रन-अप के दौरान क्रीज से पीछे हटाने की कोशिश की, जिससे स्टोक्स भड़क गए. फिर ओवर खत्म होने के बाद जब स्टोक्स ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज के पास से गुजरे, तो उन्होंने लाबुशेन की ओर इशारा करते हुए कुछ तीखे शब्द रहे. इसके बाद स्टोक्स फिर वापस आए और लाबुशेन के कंधे पर हाथ रखकर उनसे कुछ कहा, जो आक्रामक अंदाज में था. दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ देर तक बहस हुई, लेकिन फिर अंपायर्स बीच में आए और मामले को शांत कराते हुए दोनों प्लेयर्स को अलग किया. 

बेन स्टोक्स और मार्नस लाबुशेन के बीच क्या बात हुई यह पूरी तरह साफ नहीं हो पाया, लेकिन चैनल 7 पर कमेंट्री के दौरान ऑस्ट्रेलियाई पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग ने दावा किया कि स्टोक्स ने लाबुशेन से कहा कि 3 बार तुमने ऐसा मेरे साथ किया. वहीं FOX क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान मार्क वॉ ने कहा कि लाबुशेन ऐसे खड़े थे, जैसे उन्हें वहां नहीं होना चाहिए था, लेकिन इस तरह गेम नहीं खेला जा सकता है. आप जब मैदान में हैं और मैच खेल रहे हैं, तो आपको खेल पर ध्यान देना होगा. 

अर्धशतक से चूके मार्नस लाबुशेन

इस बहस का असर भी दिखा. अगले ही गेंद पर मार्नस लाबुशेन लापरवाही भरा शॉट खेला और गेंद सीधे जैकब बेथल के हाथों में गई और उन्होंने आसान सा कैच पकड़ा. इस तरह तरह लाबुशेन 68 गेंद पर 48 रन बनाकर आउट हो गए. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ वनडे सीरीज शुरु होने से पहले श्रेयस अय्यर को बनाया गया कप्तान, इस खिलाड़ी से छिन गई कमान

ben-stokes Marnus Labuschagne AUS vs ENG
Advertisment