'ICC को उनके मांग को...,' बांग्लादेश टीम को लेकर हरभजन सिंह ने दिया बड़ा बयान

Harbhajan Singh: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. अब इस विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है.

Harbhajan Singh: बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. अब इस विवाद पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Harbhajan Singh

Harbhajan Singh

बांग्लादेश क्रिकेटर मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद मामला और गहराता जा रहा है. इस बात से बांग्लादेश बुरी तरह से बौखलाया हुआ है और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम को भारत भेजने से मना कर दिया है. अब इस विवाद पर पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह का बयान सामने आया है. उन्होंने तीखी प्रतिक्रियां दी है.

Advertisment

हरभजन सिंह ने बांग्लादेश टीम को लेकर दिया बयान

न्यूज एजेंसी ANI से बीतचीत में हरभजन सिंह ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में हुई अलग-अलग घटनाओं की वजह से बांग्लादेश भारत आना नहीं चाहता है. बांग्लादेश में जो कुछ भी हुआ वो गलत है. ICC को उनके मांग को लेकर फैसला लेना होगा. हम भारत में सभी का स्वागत करते हैं, लेकिन वो (बांग्लादेश) भारत आना चाहते हैं या नहीं, यह उनपर निर्भर करता है"

KKR ने कर दिया है मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज

केकेआर ने 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित हुए IPL 2026 के ऑक्शन में मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसी बीच बांग्लादेश में हिंदूओं पर हो रही जुल्म की घटनाएं बढ़ी हैं, जिसके बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान की जमकर आलोचान हुई. इसके बाद बीसीसीआई के निर्देष के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से रिलीज कर दिया है. 

बांग्लादेश को भारत में खेलने थे ग्रुप स्टेज के मुकाबले

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई. जिसके बाद बांग्लादेश के सरकार के आदेश पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत भेजने से मना कर दिया. हालांकि अभी आईसीसी की तरह से कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि बांग्लादेश को वर्ल्ड कप में ग्रुप स्टेज के सभी मैच भारत में खेलने थे. 

यह भी पढ़ें:  भारत के खिलाफ खेलने के लिए SA20 लीग से बाहर हुआ स्टार बल्लेबाज, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

harbhajan singh Bangladesh
Advertisment