/newsnation/media/media_files/2026/01/06/rinku-singh-2026-01-06-15-22-49.jpg)
Rinku Singh Photograph: (x)
Vijay Hazare Trophy: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 7 फरवरी से होने जा रही है. भारतीय क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन उतरने वाली है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने 2026 में टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था. अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया अपने घर पर होने वाले वर्ल्ड कप को फिर से अपने नाम करना चाहेगी. इससे पहले टीम इंडिया के एक बल्लेबाज ने रनों का अंबार लगा दिया है, जो भारत के लिए सबसे बड़ी राहत की बात है.
दरअसल, भारत के टी20 स्क्वाड में शामिल किए गए बांए हाथ के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह लगातार बल्ले के साथ धमाल मचा रहे हैं. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 मैचों में 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाए है. इसके साथ ही रिंकू ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग-11 में अपनी दावेदारी ठोक दी है.
रिंकू सिंह का विजय हजारे में धमाल
उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में 6 पारियों में 371 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 92.75 और स्ट्राइक रेट 145.49 का रहा है. उन्होंने पहले मैच में 67, दूसरे मैच में 106*, तीसरे मैच में 63, चौथे मैच में 37, पांचवें मैच में 41 और छठ मैच में 57 रनों की पारी खेली है.
RINKU SINGH IN THIS VHT 2025/26:
— Tanuj (@ImTanujSingh) January 6, 2026
67(48), 106*(60), 63(67), 37*(15), 41(35), 57(30).
Innings - 6.
Runs - 371.
Average - 92.75.
Strike rate - 145.49.
Rinku Singh has been phenomenal form in this Vijay Hazare Trophy - Good News for India. 🌟🇮🇳 pic.twitter.com/1luZ9qney3
रिंकू सिंह को टीम इंडिया के 15 सदस्यीय स्क्वाड में तो जगह मिल जाती है लेकिन उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलता है. वो टीम में फिनिशर की भूमिका निभाते है. ऐसे में उनसे पहले शिवम दुबे को खेलने का मौका दिया जाता है, जो पेस बॉल कर टीम इंडिया को बैलेंस देते हैं.
ऐसे में रिंकू सिंह को प्लेइंग-11 का हिस्सा नहीं बनाया जाता है. हालांकि वो गेंद के साथ भी हाथ घुमा सकते और स्पिन गेंदबाजी कर सकते हैं. इसके बावजूद भी उन्हें प्लेइंग-11 में मौका नहीं मिलता है. लेकिन अब विजय हजारे ट्रॉफी में आतिशी प्रदर्शन कर उन्होंने प्लेइंग-11 में अपना दांव ठोक दिया है.
रिंकू सिंह ने खेली अर्धशतकीय पारी
आज रिंकू ने यूपी की ओर से राजकोट के निरंजन शाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे ग्रुप ए के मैच में विदर्भ के खिलाफ भी धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली है. इस मैच में वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने 30 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 57 रनों की आतिशी पारी खेली.
इन बल्लेबाजों ने भी दिया योगदान
इस मैच में रिंकू सिंह रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए. उनके अलावा टीम के लिए अभिषेक गोस्वामी ने 103 रनों की शतकीय पारी खेली, जबकि ध्रुव जुरेल ने 56 और प्रियम गर्ग ने 76 रनों का योगदान दिया. इन सभी बल्लेबाजों की बदौलत 50 ओवर में 5 विकेट 339 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें :21 साल के बल्लेबाज का विजय हजारे में धमाल, आकाशदीप को छक्का ठोक तीसरे ही मैच में पूरी की डबल सेंचुरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us