/newsnation/media/media_files/2026/01/06/akashdeep-2026-01-06-13-17-32.jpg)
Akashdeep Photograph: (ANI)
Aman Rao double century: भारत के 21 वर्षीय बल्लेबाज अमन राव ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के अपने तीसरे ही मैच में दोहरा शतक जड़ दिया है. ये उनके लिस्ट एक करियर का तीसरा मैच था, उन्होंने भारत के सुपर स्टार पेस बॉलर आकाशदीप को छक्का लगाकर अपना दोहरा शतक पूरा किया है. उनकी ये डबल सेंचुरी विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में आई है, जहां राजकोट में आज हैदराबाद और बंगाल के बीच ग्रुप B का मैच खेला जा रहा है.
अमन राव ने लगाया दोहरा शतक
हैदराबाद के बल्लेबाज अमन राव ने 154 बॉल में 12 चौके और 13 छक्कों की मदद से 200 रन पूरे कर अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाया. इस पारी दौरान उन्होंने 129.87 की स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी की है. अमन की इस पारी की बदौलत हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 352 रन बनाए हैं.
- Batting on 194*(153)
— Johns. (@CricCrazyJohns) January 6, 2026
- 1 ball left.
- Akash Deep bowling.
AMAN RAO SMASHED AN ICONIC SIX TO COMPLETE THE DOUBLE HUNDRED 🥶
This is just his 3rd List A match for the 21-year-old, A future star from Hyderabad. pic.twitter.com/49DVownHQA
आकाशदीप को छक्का लगाकर पूरी की डबल सेंचुरी
इस मैच में अमन ने बहुत बड़ा जिगरा दिखाया, जब उन्हें अपनी डबल सेंचुरी पूरी करने के लिए 6 रनों की जरूरत थी, उस वक्त भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज आकाशदीप उनके सामने बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसे में इस 21 वर्षीय बल्लेबाज ने आकाश को छक्का लगाकर अपनी डबल सेंचुरी पूरी की थी.
अमन ने तीसरे मैच में ही मचाया धमाल
इससे पहले अमन राव ने सिर्फ 2 लिस्ट ए मैच खेले थे, जो विजय हजारे ट्रॉफी के ही मैच थे. उन्होंने 2 मैचों में 52 रन बनाए थे. अब तीसरे मैच में उन्होंने 200 रन बनाकर अपना मेडन दोहरा शतक लगाया है. अब उनके नाम लिस्ट ए और विजय हजारे ट्रॉफी में 3 मैचों में 252 रन दर्ज हो गए हैं. उनके नाम 21 चौके और 14 छक्के दर्ज हो गए हैं.
इस मैच में अमन राव के अलावा तिलक वर्मा ने राहुल सिंह गहलौत ने 64 और तिलक वर्मा ने 34 रनों की पारी खेली. जबकि मोहम्मद शमी ने बंगाल के लिए 10 ओवर में 70 रन देकर 9 विकेट हासिल किए.
ये भी पढ़ें:IPL 2026 में अनसोल्ड रहे विदेशी खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 1 ओवर में 5 छक्के ठोक कूटे 34 रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us