/newsnation/media/media_files/2026/01/06/jonny-bairstow-2026-01-06-12-48-10.jpg)
Jonny Bairstow Photograph: (instagram)
IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों को कोई भी खरीदार नहीं मिला, जिसके चलते वो अनसोल्ड रह गए और अब इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी संस्करण में नहीं खेल पाएंगे. आईपीएल 2026 में अनसोल्ड रहे खिलाड़ी अब धमाल मचा रहे हैं, वो कुछ ऐसा कर रहे हैं, जिसके बाद कई टीमों को उनको न खरीदने पर दुख होगा. अब आईपीएल 2026 की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अनसोल्ड विदेशी खिलाड़ी ने तहलका मचा दिया है.
हम बात कर रहे हैं, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो की, जिन्होंने बीते सोमवार को अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. उन्होंने 85 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों का ध्यान अपनी ओर खींचा है. उन्होंने एक ओवर में 34 रन कूटकर सभी को हैरान कर दिया है.
बेयरस्टो ने खेली नाबाद 85 रनों की पारी
दरअसल, साउथ अफ्रीका टी20 (SA 20) लीग में बीते सोमवार को प्रिटोरिया कैपिटल्स और सनराइजर्स ईस्टर्न केप के बीच टूर्नामेंट का 14वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए प्रिटोरिया कैपिटल्स 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप के लिए क्विंटन डी कॉक ने 79* और जॉनी बेयरस्टो ने नाबाद 85* रनों की पारी खेलकर टीम को 10 विकेट टीम को जीत दिला दी.
बेयरस्टो ने केशव के 1 ओवर में कूटे 34 रन
जॉनी बेयरस्टो ने इस पारी के दौरान एक ओवर 34 रन कूट डाले. सनराइजर्स की पारी का 12वां ओवर कैपिटल्स की ओर से साउथ अफ्रीका के स्टार स्पिनर केशव महाराज ने डाला. इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर बेयरस्टो ने लगातार 3 छक्के लगाए. चौथी बॉल पर उनके बल्ले से एक बाउंड्री निकली. महाराज की अंतिम दो बॉल पर में जॉनी ने फिर से लगातार 2 छक्के जड़ दिए. इस प्रकार 6,6,6,4,6,6 की मदद से उन्होंने 1 ओवर में 5 छक्के और 1 चौके के साथ कुल 34 रन बनाए.
THE MOST EXPENSIVE OVER IN SA20 👀
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 6, 2026
Keshav Maharaj was taken for 34 runs by Jonny Bairstow.#SA20#PCvSECpic.twitter.com/k6WUb1c621
केशव के नाम दर्ज हुए शर्मनाक रिकॉर्ड
इस ओवर में 34 रन खर्च करने के बाद केशव महाराज के नाम SA 20 लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा रन एक ओवर में खर्च करने का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. इसके साथ ही उन्होंने तीन ओवर में 0/50 रन लुटाए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया.
आईपीएल 2026 में अनसोल्ड रहे बेयरस्टो
जॉनी बेयरस्टो की बात करें तो, वो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में तीन सीजन खेले. इसके बाद 2022 और 2024 तक वो पंजाब के लिए खेले. आईपीएल 2025 से पहले पंजाब ने उन्हें रिलीज किया और वो ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए. इसके बाद मुंबई इंडियंस ने उन्हें अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर 2025 आईपीएल के लिए अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2026 में एक बार फिर वो अनसोल्ड रह गए.
ये भी पढ़ें :शमी के नाम जुड़ा एक और विवाद, इलेक्शन कमिशन का चला चाबुक, जानिए उनसे जुड़ी 3 सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us