IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में सीरीज बराबर करने के इरादे से उतरी भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. कप्तान शुभमन गिल इस सीरीज में पांचवीं दफा दुर्भाग्यशाली साबित हुए. एक बार फिर टॉस उनके पक्ष में नहीं गया.
हालांकि वह मैच जीतकर 2-2 से श्रृंखला समाप्त करने की कोशिश करेगी. इस मैच में इंडियन टीम के खिलाड़ियों के पास कई सारे कीर्तिमान बनाने का मौका रहेगा. शुभमन अकेले तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
शुभमन गिल बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
शुभमन गिल के लिए इंग्लैंड सीरीज कमाल की गुजरी है. उनका व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहद शानदार रहा. गिल ने अब तक चार टेस्ट मैचों की पांच पारियों में कुल 722 रन बना चुके हैं. जिसमें तीन शतक व एक दोहरा शतक शामिल है. गिल अगर दोनों पारियों में से किसी एक पारी में भी शतक जड़ने में कामयाब रहते हैं, तो क्लाइड वॉलकॉट के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. जिनके नाम एक सीरीज में सबसे ज्यादा (5) शतक का रिकॉर्ड है.
उन्होंने 1955 में ये कीर्तिमान स्थापित किया था. गिल अगर इस मैच में अपने 800 रन पूरे कर लेते हैं, तो यह 1989 के बाद पहली बार होगा. आखिरी बार किसी सीरीज में 800 से ज्यादा रन मार्क टेलर ने 1989 में बनाए थे. डॉन ब्रैडमैन ने 1930 एशेज के दौरान 974 रन बनाए थे. शुभमन को अगर उनका यह रिकॉर्ड तोड़ना है, तो ओवल टेस्ट में 253 रन बनाने होंगे.
ये भी पढ़ें: 'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं', अंतिम टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
इन बड़े कीर्तिमानों पर भी होंगी नजरें
ओवल में भारत की तरफ से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर सुनील गावस्कर के नाम है. लिटिल मास्टर ने 1979 में 221 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा. इस मैदान पर भारत के लिए एक पारी में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भगवत चंद्रशेखर के नाम है. जिन्होंने 1971 में 38 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे.
भारतीय गेंदबाज इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. ओवल में भारत के लिए सबसे बड़ी साझेदारी सुनील गावस्कर और चेतन चौहान के बीच में हुई थी. दोनों ने 1979 में एक मैच के दौरान 213 रन जोड़े थे. देखना है इस बार इंग्लैंड के विरुद्ध इंडियन टीम के खिलाड़ी इस कीर्तिमान के पास पहुंच पाते हैं या नहीं.
ये भी पढ़ें: 'कैच ऑफ द सेंचुरी', खिलाड़ी ने लपका ऐसा CATCH, जिसे देख फैंस ने कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल