'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं', अंतिम टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए अपनी कमर कस ली है. हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले अपने खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया.

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में होने वाले पांचवे टेस्ट के लिए अपनी कमर कस ली है. हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले अपने खिलाड़ियों का जमकर हौसला बढ़ाया.

author-image
Raj Kiran
New Update
Gautam Gambhir uplifts moral of indian players saying there is no bigger honour than this

'इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं', अंतिम टेस्ट से पहले गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो Photograph: (X)

भारत और इंग्लैंड 31 जुलाई से पांचवा टेस्ट खेलने उतरेंगी. द ओवल का मैदान इसे होस्ट करेगा. सीरीज के लिहाज से यह मुकाबला काफी अहम हो जाता है. इंग्लैंड फिलहाल 2-1 से आगे है. टीम इंडिया को अगर श्रृंखला बराबरी पर समाप्त करनी है, तो उन्हें आखिरी टेस्ट हर हाल में जीतना होगा. 

Advertisment

इस मैच से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने खिलाड़ियों को एक खास स्पीच दी. जिसके जरिए उन्होंने इंडियन प्लेयर्स का हौसला बढ़ाया. बीसीसीआई ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर साझा किया है. 

गौतम गंभीर ने दी खास स्पीच

रोहित शर्मा, विराट कोहली व आर अश्विन जैसे दिग्गजों के बिना इंग्लैंड दौरे पर गई यंग इंडियन टीम ने अब तक काफी प्रभावित किया है. पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कैप्टेंसी कर रहे शुभमन गिल की अगुवाई में यह टीम एजबेस्टन में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने में कामयाब रही. वहीं मैनचेस्टर में हार के कगार पर पहुंचने के बाद भी ड्रॉ कराने में कामयाब रही. 

इसका श्रेय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर को भी जाता है. उन्होंने सीरीज से पहले व सीरीज के दौरान कई बड़े फैसले लिए. जिसमें से कुछ टीम के पक्ष में गए. वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव की जगह खिलाना उन्हीं में से एक है. गंभीर ने आखिरी मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान अपने खिलाड़ियों को एक खास स्पीच दी. जिसमें उन्होंने कहा कि यह देश के लिए कुछ करने का बड़ा मौका है. 

ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: एक दो नहीं, बल्कि आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भारत के तीन बल्लेबाज टॉप 10 में शुमार

भारतीय हेड कोच ने कही ये बात

बीसीसीआई ने 31 जुलाई को दोपहर 12 बजे ऑफिशियल एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया. यह टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन से जुड़ा हुआ है. इसकी शुरुआत में गौतम गंभीर खिलाड़ियों से कह रहे हैं, 

"मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि इस दौरे को देखने के दो तरीके हैं. एक तो यह कि बैठकर सोचें कि हम अपने तीन सबसे अनुभवी खिलाड़ियों के बिना हैं. या फिर हमें देश के लिए कुछ खास करने का यह अद्भुत अवसर मिला है. क्योंकि इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं है".

यहां देख सकते हैं वीडियो

 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, इस दिन खेलने उतरेगा बिहार का लाल

Team India ind-vs-eng gautam gambhir Gautam Gambhir news IND vs ENG 5th test Gautam Gambhir Statement
      
Advertisment