'कैच ऑफ द सेंचुरी', खिलाड़ी ने लपका ऐसा CATCH, जिसे देख फैंस ने कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल

इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप के दौरान एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका, जिसे लोग 'कैच ऑफ द सेंचुरी' बता रहे हैं. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप के दौरान एक खिलाड़ी ने ऐसा कैच लपका, जिसे लोग 'कैच ऑफ द सेंचुरी' बता रहे हैं. इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

author-image
Raj Kiran
New Update
James wharton takes catch of the century against sussex video goes viral on social media

'कैच ऑफ द सेंचुरी', खिलाड़ी ने लपका ऐसा CATCH, जिसे देख फैंस ने कही ये बात, वीडियो हुआ वायरल Photograph: (X)

काउंटी चैंपियनशिप डिविजन वन के तहत यॉर्कशायर और ससेक्स के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. दो दिनों का खेल समाप्त हो चुका है. यॉर्कशायर फिलहाल इस मैच में 70 रनों की बढ़त हासिल कर चुकी है. पहले खेलते हुए ससेक्स ने पहली पारी में 222 रनों का स्कोर बनाया. उनकी बल्लेबाजी के दौरान यॉर्कशायर के जेम्स व्हार्टन ने एक लाजवाब कैच लपका. सोशल मीडिया पर इसकी काफी सराहना हो रही है. 

Advertisment

जेम्स व्हार्टन ने लपका शानदार कैच

ये वाकया ससेक्स की बल्लेबाजी के दौरान हुआ. पारी का नौवां ओवर चल रहा था. क्रीज पर टॉम हेनस मौजूद थे. वहीं जैक व्हाइट गेंदबाजी कर रहे थे. राइट आर्म पेसर ने ओवर की तीसरी गेंद टॉम को स्टंप्स के बीच डाली. इस लेंथ बॉल को बाएं हाथ के बल्लेबाज ने डीप स्क्वॉयर लेग की तरफ उड़ाकर मारा. गेंद काफी ऊंची गई थी. जेम्स व्हार्टन जोकि स्क्वॉयर लेग पर खड़े थे, वह बॉल के पीछे तेजी से भागे. 

उन्होंने डीप स्क्वॉयर लेग के पास जाकर हवा में लंबी छलांग लगाई और गेंद को लपक लिया. जमीन पर गिरने के बावजूद जेम्स ने बॉल को हाथ से छिटकने नहीं दिया. इस लाजवाब कैच की खास बात ये रही कि यॉर्कशायर के खिलाड़ी को गेंद तक पहुंचने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ी. इसके बाद जब उन्होंने देखा कि वह बॉल तक नहीं पहुंच पाएंगे, तो उन्होंने सही वक्त पर डाइव लगाकर कैच पूरा किया.

ये भी पढ़ें: ICC Rankings: आईसीसी टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, टॉप 10 में इतने प्लेयर्स शामिल

फैंस ने एक्स पर दिए ऐसे रिएक्शन

जेम्स व्हार्टन के इस कैच को देख फैंस हैरान रह गए. एक्स पर वायरल इस वीडियो के नीचे कमेंट्स में लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं व्यक्त की. 'इंडियन ओलंपिक ड्रीम' नाम के हैंडल ने लिखा, "कैच ऑफ द सेंचुरी". वहीं 'हेफिन जोंस' ने कमेंट किया, "अब तक का सबसे शानदार कैच जो मैंने देखा है". 'अभिनय ठाकुर' का कहना था, "जेम्स व्हार्टन का यह प्रयास पागलपन वाला था".

यहां देख सकते हैं वीडियो

यहां देखें लोगों की प्रतिक्रियाएं

 

ये भी पढ़ें: Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचाएंगे वैभव सूर्यवंशी, इस दिन खेलने उतरेगा बिहार का लाल

County Championship County Cricket yorkshire James Wharton James Wharton Catch James Wharton Catch Video
      
Advertisment