ICC Rankings: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पिछले दिनों ताजा रैंकिंग जारी की. वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद आईसीसी रैंकिंग में कई सारे बदलाव देखने को मिले.
हालांकि इसके बावजूद बल्लेबाजों व गेंदबाजों की रैंकिंग में टीम इंडिया के कई सारे खिलाड़ी मौजूद हैं. बल्लेबाजों की तालिका में भारत के युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का जलवा देखने को मिल रहा है. लेफ्ट हैंड बैटर शीर्ष स्थान पर काबिज हैं.
आईसीसी मेंस टी20 बैटिंग रैंकिंग का हाल
आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में मेंस टी20 बल्लेबाजी तालिका में अभिषेक शर्मा पहले पायदान पर हैं. 24 वर्षीय भारतीय बल्लेबाज के 829 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उन्हें एक स्थान का फायदा हुआ है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड एक स्थान नीचे दूसरे नंबर पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलियाई बैटर के 814 अंक हैं. तीसरे स्थान पर टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा मौजूद हैं. जिनके 804 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं.
टॉप-10 में भारत के एक और खिलाड़ी मौजूद हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव छठे नंबर पर काबिज हैं. विस्फोटक बल्लेबाज के 739 अंक हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल को नुकसान झेलना पड़ा. जो अब दो स्थान नीचे 11वें पायदान पर जा पहुंचे है. यशस्वी के 673 रेटिंग प्वॉइंट्स हैं. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने पछाड़ा. जो छह पायदान की छलांग लगाकर नौवें नंबर पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: बेन स्टोक्स की जगह कप्तानी करेंगे ओली पोप, जानें कैसा है 27 वर्षीय खिलाड़ी का कैप्टेंसी रिकॉर्ड
आईसीसी मेंस टी20 बॉलिंग रैंकिंग का हाल
आईसीसी मेंस टी20 बॉलिंग रैंकिंग में भी भारतीय खिलाड़ी अपनी चमक बिखेरने में सफल रहे हैं. टॉप-10 में टीम इंडिया के तीन गेंदबाज शुमार हैं. लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती 706 रेटिंग प्वॉइंट्स लेकर तीसरे नंबर पर हैं. टीम के एक अन्य स्पिनर रवि बिश्नोई सातवें पायदान पर मौजूद हैं.
उनके 674 अंक हैं. लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह 653 अंक लेकर 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है. टॉप पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी 717 प्वॉइंट्स के साथ मौजूद हैं.
यहां देख सकते हैं पोस्ट
ये भी पढ़ें: IND vs ENG: सीरीज बराबर करने के लिए भारत ने कर ली है पूरी तैयारी, 4 बदलावों के साथ उतरेगी शुभमन गिल की टीम