IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच इंग्लैंड से भारत लौटा तेज गेंदबाज, निजी कारणों का दिया हवाला

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज खलील अहमद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन अब वो निजी कारण से भारत लौट रहे हैं.

IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज खलील अहमद इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे थे, लेकिन अब वो निजी कारण से भारत लौट रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Khaleel Ahmed

Khaleel Ahmed Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. वहीं कुछ भारतीय खिलाड़ी भी इस वक्त इंग्लैंड में है और काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं, जिसमें भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद भी शामिल हैं. खलील अहमद एसेक्स की टीम के लिए खेल रहे थे, लेकिन वो बीच सीजन में ही काउंटी क्रिकेट छोड़कर भारत लौट आए हैं. इस सीजन वह एसेक्स की टीम के 2 मैच मैच ही खेले हैं.

Advertisment

खलील अहमद ने बीच सीजन में छोड़ा एसेक्स का साथ

एसेक्स टीम ने सोमवार, 28 जुलाई को सोशल मीडिया इस बात की जानकारी दी है कि खलील अहमद बाकी मैचों से पहले भारत वापस लौट रहे हैं और उन्होंने क्लब के साथ अपना करार खत्म कर लिया है. खलील निजी कारण की वजह से स्वदेश लौट रहे हैं. हालांकि हमें उनके जाने का दुख है, लेकिन हम खलील के इस फैसले का पूरा समर्थन करते हैं और उन्होंने जो 2 मैचों में हमारे लिए किया है. हम उनके योगदान के लिए आभारी हैं. खलील के बाहर होने से जाहिर तौर पर एसेक्स टीम की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

काउंटी क्रिकेट में ऐसा रहा खलील अहमद का प्रदर्शन

काउंटी क्रिकेट में भारतीय तेज गेंदबाज खलील अहमद की प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 2 मैच खेलते हुए 4 विकेट चटकाए हैं. काउंटी के इस सीजन उन्होंने पहला मैच यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था. इस मैच में खलील अहमद ने सिर्फ एक विकेट चटकाए थे. वहीं ससेक्स के खिलाफ दूसरे मैच में खलील दोनों पारियों को मिलाकर 3 विकेट हासिल किए. इससे पहले भारत-इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले खेले गए 2 प्रैक्टिस मैच में खलील अहमद ने इंडिया के लिए खेला था. दूसरे मैच की पहली पारी में उन्होंने 4 विकेट चटकाए थे.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर ड्रा के बाद बौखलाई इंग्लैंड, एकमात्र टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 5वें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत का झलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: कौन हैं नारायण जगदीशन? डोमेस्टिक रिकॉर्ड बता रहे हैं, क्यों पंत के रिप्लेसमेंट में इन्हें मिला मौका

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng खलील अहमद Khaleel Ahmed
      
Advertisment