IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड मैच जीतकर या फिर ड्रॉ कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच से पहले ही मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली जब प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर आपस में भिड़ गए.
गौतम गंभीर-क्यूटर विवाद पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच का खुलासा
अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने पूरा वाकया बताया है कि आखिरी गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर के बीच बहस किस बात को लेकर हुई. टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने कहा, जब हम पिच देख रहे थे, तो उन्होंने एक आदमी को हमें पिच से 2.5 मीटर दूर रहने का संदेश भेजने के लिए भेजा था. यह थोड़ा आश्चर्यजनक था. हमने जॉगर्स पहने हुए थे. यह काफी अजीब था. हम जानते हैं कि क्यूरेटर मैदान और पिच को लेकर कुछ ज़्यादा ही सुरक्षात्मक और अधिकार जताने वाले होते हैं.
सितांशु कोटक ने कहा, उन्होंने हेड कोच के बारे में जो कहा, वह उनकी राय है और मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता. रबर स्पाइक्स लगे विकेट को देखने में कोई बुराई नहीं है. क्यूरेटर को यह समझने की जरूरत है कि वे जिनसे बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और बुद्धिमान लोग हैं... जब आप बेहद कुशल और बुद्धिमान लोगों के साथ काम कर रहे होते हैं, अगर आप थोड़े घमंडी लगते हैं... तो आप सुरक्षात्मक हो सकते हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक क्रिकेट पिच है, यह कोई पुरानी चीज नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते, क्योंकि यह 200 साल पुरानी है और टूट जाएगी...
Gautam Gambhir ओवल के पिच क्यूटर पर जमकर बरसे
यह पूरा मामला मंगलवार यानी 29 जुलाई का है जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी. इस दौरान गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच बहस हो गई. पिच क्यूरेटर करते हुए नजर आए कि “गाली मत दो, दोबारा गाली दोगे तो मैं मैच रेफरी से शिकायत कर दूंगा. इसपर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि जाओ रिपोर्ट करो, जो करना है करो, अभी निकल जाओ. तुम बंद करो. हमें मत बताओ क्या करना है. दोनों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का वो रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG सीरीज में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट करेंगे फैंस, Asia Cup को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का BCCI पर फूटा गुस्सा