/newsnation/media/media_files/2025/07/29/gautam-gambhir-2025-07-29-20-21-35.jpg)
Gautam Gambhir Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड मैच जीतकर या फिर ड्रॉ कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. इस मैच से पहले ही मैदान पर गहमागहमी देखने को मिली जब प्रैक्टिस के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर आपस में भिड़ गए.
गौतम गंभीर-क्यूटर विवाद पर टीम इंडिया के बैटिंग कोच का खुलासा
अब टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने पूरा वाकया बताया है कि आखिरी गौतम गंभीर और ओवल के क्यूरेटर के बीच बहस किस बात को लेकर हुई. टीम इंडिया के बैटिंग कोच ने कहा, जबहमपिचदेखरहेथे, तोउन्होंनेएकआदमीकोहमेंपिचसे 2.5 मीटरदूररहनेकासंदेशभेजनेकेलिएभेजाथा.यहथोड़ाआश्चर्यजनक था. हमने जॉगर्सपहनेहुएथे.यहकाफीअजीबथा.हमजानतेहैंकिक्यूरेटरमैदानऔरपिचकोलेकरकुछज़्यादाहीसुरक्षात्मकऔरअधिकारजतानेवालेहोतेहैं.
सितांशु कोटक ने कहा, उन्होंने हेडकोचकेबारेमेंजोकहा, वहउनकीरायहैऔरमैंइसपरकोईटिप्पणीनहींकरनाचाहता.रबरस्पाइक्सलगेविकेटकोदेखनेमेंकोईबुराईनहींहै.क्यूरेटरकोयहसमझनेकी जरूरत है कि वे जिनसे बात कर रहे हैं, वे बेहद कुशल और बुद्धिमान लोग हैं... जब आप बेहद कुशल और बुद्धिमान लोगों के साथ काम कर रहे होते हैं, अगर आप थोड़े घमंडी लगते हैं... तो आप सुरक्षात्मक हो सकते हैं, लेकिन आखिरकार, यह एक क्रिकेट पिच है, यह कोई पुरानी चीज नहीं है जिसे आप छू नहीं सकते, क्योंकि यह 200 साल पुरानी है और टूट जाएगी...
Tempers flare at The Oval as Gautam Gambhir had some words to say to the ground staff! 🔥
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 29, 2025
Here's what really happened! 👀#ENGvIND 👉 5th TEST | Starts THU, 31st July, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/CLjzjMWST5
Can you decode what #GautamGambhir is saying here to the ground staff at The Oval? 🔊#ENGvIND 👉 5th TEST | Starts THU, 31st July, 2:30 PM | Streaming on JioHotstar! pic.twitter.com/FqTbcWNPEy
— Star Sports (@StarSportsIndia) July 29, 2025
Gautam Gambhir ओवल के पिच क्यूटर पर जमकर बरसे
यह पूरा मामला मंगलवार यानी 29 जुलाई का है जब टीम इंडिया प्रैक्टिस कर रही थी. इस दौरान गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच बहस हो गई. पिच क्यूरेटर करते हुए नजर आए कि “गालीमतदो, दोबारागालीदोगेतोमैंमैचरेफरीसेशिकायतकरदूंगा. इसपर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि जाओ रिपोर्ट करो, जो करना है करो, अभी निकल जाओ. तुम बंद करो. हमें मत बताओ क्या करना है. दोनों के बीच काफी कहासुनी देखने को मिली.
यह भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का वो रिकॉर्ड जो करीब 90 साल से हैं अटूट, IND vs ENG सीरीज में भारतीय कप्तान कर सकता है चकनाचूर
यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान मैच का बॉयकॉट करेंगे फैंस, Asia Cup को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स का BCCI पर फूटा गुस्सा