/newsnation/media/media_files/2025/07/28/team-india-2025-07-28-22-30-22.jpg)
Team India Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन स्थित केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया सोमवार, 28 जुलाई को लंदन पहुंच गई है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी के पास पांचवा मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने की चुनौती होगी.
शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा समेत सभी खिलाड़ी BCCI के पोस्ट में नजर आ रहे हैं. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया की हार तय लग रही थी, तब शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. वहीं केएल राहुल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर मैच ड्रॉ करवाया.
Manchester ✅
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
Hello London 👋#TeamIndia | #ENGvINDpic.twitter.com/OPsWZIhXjZ
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
— BCCI (@BCCI) July 28, 2025
ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
ओवल के मैदान पर भारत ने अब तक कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 2 टेस्ट में जीत हासिल हुई है. जबकि 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने हार का सामनाकियाहै. वहीं 7 टेस्टमैचड्रॉरहाहै. टीमइंडियानेयहांआखिरीटेस्टमैचसाल 2023 मेंखेलाथा, जोवर्ल्डटेस्टचैंपियनशिपकाफाइनलथाऔरभारतको 209 रनों से हार मिली थी.
टीम इंडिया को खलेगी ऋषभ पंत की कमी
ऋषभ पंत (RishabhPant) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवेटेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका पैरफ्रैक्चर हो गया है. ऐसेमेंइसमैचमेंटीमइंडियाकोपंतकीकमीजरूरखलेगी, क्योंकिइससीरीजमेंपंतशानदारफॉर्ममेंथे. उनकी जगह एन जगदीसन को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब जो रूट, बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह और सिराज नहीं, Team India के स्क्वाड में शामिल इस गेंदबाज ने ओवल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट