IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से लंदन स्थित केनिंगटन ओवल मैदान में खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम इंडिया सोमवार, 28 जुलाई को लंदन पहुंच गई है. बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों को फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी. इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है. ऐसे में शुभमन गिल एंड कंपनी के पास पांचवा मैच जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करने की चुनौती होगी.
शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, साई सुदर्शन, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा समेत सभी खिलाड़ी BCCI के पोस्ट में नजर आ रहे हैं. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में जब टीम इंडिया की हार तय लग रही थी, तब शुभमन गिल ने शानदार शतक लगाया. वहीं केएल राहुल ने 90 रनों की पारी खेली. इसके बाद वाशिंगटन सुंदर और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाकर मैच ड्रॉ करवाया.
ओवल में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?
ओवल के मैदान पर भारत ने अब तक कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 2 टेस्ट में जीत हासिल हुई है. जबकि 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने हार का सामना किया है. वहीं 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने यहां आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था और भारत को 209 रनों से हार मिली थी.
टीम इंडिया को खलेगी ऋषभ पंत की कमी
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले पांचवे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं. पंत चौथे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए थे. उनका पैर फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में इस मैच में टीम इंडिया को पंत की कमी जरूर खलेगी, क्योंकि इस सीरीज में पंत शानदार फॉर्म में थे. उनकी जगह एन जगदीसन को टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रचने के करीब जो रूट, बनेंगे दुनिया के पहले बल्लेबाज
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह और सिराज नहीं, Team India के स्क्वाड में शामिल इस गेंदबाज ने ओवल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट