Joe Root Record: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. भारत के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में वो कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड को अपने नाम कर चुके हैं. मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच में रूट ने 150 रनों की पारी खेली थी. अब जो रूट एक और कीर्तिमान के करीब पहुंच गए हैं. रूट दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 6000 रन पूरे करने के करीब हैं.
जो रूट WTC में पूरा करेंगे 6000 का आंकड़ा
जो रूट (Joe Root) इस वक्त में भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. रूट अब तक WTC में 68 मैचों में 52.61 की औसत से कुल 5946 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 20 शतक और 22 अर्धशतक लगाए हैं. एक पारी में 262 रन बनाना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. अब जो रूट को 6000 हजार रन पूरे करने के लिए सिर्फ 54 रनों की जरूरत है. रूट जिस फॉर्म में हैं उनके लिए ये काम बिल्कुल भी मुश्किल नहीं होने वाला है.
स्टीव स्मिथ दूसरे नंबर पर, लेकिन वे काफी पीछे
वहीं WTC में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ हैं, लेकिन स्मिथ जो रूट से काफी पीछे हैं. स्टीव स्मिथ अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 55 टेस्ट मैचों में 4278 रन बनाने का काम किया है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन भी ज्यादा पीछे नहीं हैं. उन्होंने WTC के 53 टेस्ट मैचों में अब तक 4225 रन बनाए हैं.
भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का एक मुकाबला बाकी
भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. सीरीज में इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है. ऐसे में इंग्लैंड की टीम इस मैच को जीतकर या फिर ड्रॉ कराकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी. वहीं टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज बराबरी पर खत्म करना चाहेगी. ऐसे में पांचवा टेस्ट मैच बेहद की रोमांचक होने वाली है.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल के पास 'द ओवल' में नया चैप्टर लिखने का मौका, बनेंगे सिर्फ तीसरे कप्तान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: बुमराह और सिराज नहीं, Team India के स्क्वाड में शामिल इस गेंदबाज ने ओवल में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट