IND vs ENG: शुभमन गिल के पास 'द ओवल' में नया चैप्टर लिखने का मौका, बनेंगे सिर्फ तीसरे कप्तान

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 ही भारतीय कप्तानों ने जीत हासिल किया है.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच द ओवल के मैदान पर खेला जाएगा. इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 ही भारतीय कप्तानों ने जीत हासिल किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Shubman Gill

Shubman Gill Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच 31 जुलाई से खेला जाएगा. दोनों टीमें द ओवल में आमने-सामने होंगी. टीम इंडिया सीरीज में अभी भी 2-1 से पीछे है. ऐसे में भारतीय टीम हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगी, लेकिन देखा जाए तो द ओवल के मैदान पर टीम इंडिया का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है. इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 भारतीय कप्तानों को टेस्ट में जीत मिली है. ये अजीत वाडेकर और विराट कोहली हैं.

Advertisment

अजीत वाडेकर की कप्तानी में साल 1971 में जीता था भारत

द ओवल के मैदान पर भारत ने पहली बार साल 1971 में टेस्ट मैच जीता था. तब टीम इंडिया के कप्तान अजीत वाडेकर थे. इसके बाद भारत ने लंबे समय बाद साल 2021 में इस मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच जीता था. टीम इंडिया की ये जीत विराट कोहली की कप्तानी में आई थी. भारत ने 157 रनों से इंग्लैंड को हराया था. रोहित शर्मा ने 127 रनों की अहम पारी खेली थी.

शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका

शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास अब इतिहास बनाने का मौका है. पांचवे टेस्ट मैच को भारतीय टीम हर हाल में जीतना चाहेगी. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीत लेती है तो सीरीज बराबरी कर लेगी. वहीं द ओवल के मैदान पर टेस्ट मैच जीतने वाले शुभमन गिल सिर्फ तीसरे भारतीय कप्तान बन जाएंगे. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ियों को दमदार प्रदर्शन करना होगा.

ओवल के मैदान पर ऐसा है भारतीय टीम का रिकॉर्ड

ओवल के मैदान पर भारत ने अब तक कुल 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. जिसमें से सिर्फ 2 टेस्ट में जीत हासिल हुई है. जबकि 6 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया ने हार का सामना किया है. वहीं 7 टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. टीम इंडिया ने यहां आखिरी टेस्ट मैच साल 2023 में खेला था, जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल था और भारत को 209 रनों से हार मिली थी. 

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: मैनचेस्टर ड्रा के बाद बौखलाई इंग्लैंड, एकमात्र टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी को किया स्क्वाड में शामिल

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: 5वें टेस्ट से बाहर हुए ऋषभ पंत का झलका दर्द, शेयर किया इमोशनल पोस्ट

sports news in hindi cricket news in hindi ind-vs-eng india-vs-england शुभमन गिल Shubman Gill भारत-इंग्लैंड
      
Advertisment