IND vs ENG: मैनचेस्टर टेस्ट में 358 रनों पर सिमटा भारत, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लिए 5 विकेट, ऋषभ पंत ने बनाए 54 रन

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए आखिरी में ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए. वहीं बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल लिया.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में भारत ने पहली पारी में 358 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के लिए आखिरी में ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए. वहीं बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल लिया.

author-image
Roshni Singh
New Update
IND vs ENG 4th Test

IND vs ENG 4th Test Photograph: (Social Media)

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी मैच के दूसरे दिन 358 रनों पर सिमट गई है. भारत के लिए साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 रन और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल लिए. जबकि जोफ्रा ऑर्चर ने 3 विकेट चटकाए. वहीं क्रिस वोक्स और लियाम को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल 98 गेंद पर 46 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद साई सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली.

शार्दुल ठाकुर ने खेली 41 रनों की अहम पारी

इसके बाद रवींद्र जडेजा के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा. रवींद्र जडेजा 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 41 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 27 रनों का योगदान दिया.

ऋषभ पंत ने खेली 54 रनों की पारी

मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन चोट की वजह से 37 रन पर रिटायर हर्ट हुए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिर बल्लेबाजी के लिए उतरे. पंत ने 75 गेंदों पर शानदार 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आखिरी में जसप्रीत बुमराह ने 4 रन और मोहम्मद सिराज ने 5 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में 358 रनों पर सिमटी.

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने उतरे ऋषभ पंत, तालियों से गूजा मैनचेस्टर स्टेडियम, गजब का था नजारा, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: हैरी ब्रूक ने पकड़ा गजब का कैच, इस तरह जोफ्रा ऑर्चर ने रवींद्र जडेजा को भेजा पवेलियन, देखें वीडियो

यह भी पढ़ें:  IND vs ENG: क्या कभी टूट पाएगा मैनचेस्टर का ये रिकॉर्ड? भारत-इंग्लैंड मैच में सिर्फ जो रूट के पास है ये झमता

Rishabh Pant ind-vs-eng india-vs-england ben-stokes IND vs ENG 4th test Manchester Test ऋषभ पंत
      
Advertisment