/newsnation/media/media_files/2025/07/24/ind-vs-eng-4th-test-2025-07-24-18-46-36.jpg)
IND vs ENG 4th Test Photograph: (Social Media)
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की पहली पारी मैच के दूसरे दिन 358 रनों पर सिमट गई है. भारत के लिए साई सुदर्शन ने 61, यशस्वी जायसवाल ने 58 रन और ऋषभ पंत ने 54 रन बनाए. वहीं इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 5 विकेट हॉल लिए. जबकि जोफ्रा ऑर्चर ने 3 विकेट चटकाए. वहीं क्रिस वोक्स और लियाम को 1-1 सफलता मिली.
यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन ने जड़ा अर्धशतक
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी रही थी. यशस्वी जायसवाल (YashasviJaiswal) और केएल राहुल (KL Rahul) के बीच पहले विकेट के लिए 94 रनों की साझेदारी हुई. केएल राहुल 98 गेंद पर 46 रन बनाएं. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. वहीं यशस्वी जायसवाल ने 58 रनों की पारी खेली. भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) कुछ खास नहीं कर पाए और 12 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद साई सुदर्शन ने 61 रनों की पारी खेली.
शार्दुल ठाकुर ने खेली 41 रनों की अहम पारी
इसके बाद रवींद्रजडेजा के रूप में भारत को पांचवा झटका लगा. रवींद्रजडेजा 20 रन बनाकर आउट हुए. वहीं शार्दुल ठाकुर ने इस मैच में 41 रनों की अहम पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके लगाए. जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 27 रनों का योगदान दिया.
ऋषभ पंत ने खेली 54 रनों की पारी
मैनचेस्टरटेस्ट के पहलेदिनचोटकीवजहसे 37 रनपररिटायरहर्टहुएऋषभपंत (Rishabh Pant) फिरबल्लेबाजीकेलिएउतरे. पंत ने 75 गेंदों पर शानदार 54 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं आखिरी में जसप्रीत बुमराह ने 4 रन और मोहम्मद सिराज ने 5 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया पहली पारी में 358 रनों पर सिमटी.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: क्या कभी टूट पाएगा मैनचेस्टर का ये रिकॉर्ड? भारत-इंग्लैंड मैच में सिर्फ जो रूट के पास है ये झमता