Team India: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई. इस सीरीज में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के अलावा, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शानदार प्रदर्शन किया. अब टीम इंडिया के आगे और भी कई चुनौती है. सबसे पहले एशिया कप 2025 में भारत को जीत हासिल करनी है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम जाने वाली है.
भारतीय खिलाड़ियों को मिला है 1 महीने का रेस्ट
इ्ग्लैंड दौरे के बाद टीम इंडिया को अब अगस्त के पूरे महीने में रेस्ट दिया गया, क्योंकि टेस्ट टीम में शामिल कई खिलाड़ी टी20 और वनडे क्रिकेट भी खेलते हैं. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पूरे डेढ़ महीने सीरीज चली थी. अगस्त में भारत को बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना था, लेकिन प्लेयर्स को रेस्ट का हवाला देते हुए बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को जुलाई 2026 तक टाल दिया गया है.
सितंबर में एशिया कप खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया को सितंबर में एशिया कप खेलना है जो इस बार यूएई में आयोजित किया जाएगा. भारत को गुप-ए में रखा गया है. इस ग्रुप में पाकिस्तान भी है. भारत का एशिया कप में 14 सितंबर को सामना होगा.
पहला मैच- 10 सितंबर, IND vs UAE, आबू धाबी
दूसरा मैच- 14 सितंबर, IND vs PAK, दुबई
तीसरा मैच- 19 सितंबर, IND vs Oman, आबू धाबी
वेस्टइंडीज के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम
एशिया कप 2025 के बाद टीम इंडिया को अपने घर में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का पहला मैच 2 से 6 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा. वहीं दूसरा टेस्ट मैच 10 से 14 अक्टूबर के बीच होगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरा पर जाएगी टीम इंडिया
टीम इंडिया ने साल 2024-25 में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा किया था. जहां भारत ने 5 टेस्ट मैचों का सीरीज खेला था. अब 19 अक्टूबर से 8 नवंबर के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे और 5 टी20 खेले जाएंगे. इस वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगा. रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस दौरा का हिस्सा बन सकते हैं.
साउथ अफ्रीका के साथ सीरीज खेलेगा भारत
ऑस्ट्रेलिया दौरा खत्म होने बाद भारतीय टीम घर पर साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. साउथ अफ्रीका का करीब डेढ़ महीने का ये भारतीय दौरा होगा. दोनों टीमों के बीच 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगा. यह सीरीज 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक चलेगा.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हैरी ब्रूक को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड मिलने पर गौतम गंभीर क्यों हो रहे हैं ट्रोल? जानें क्या है मामला
यह भी पढ़ें: फिर आमने-सामने आए शुभमन गिल और बेन स्टोक्स, अब ICC के इस अवॉर्ड के लिए होगी जंग