Advertisment

Champions Trophy 2025 से पहले बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, इस दिग्गज ने अचानक लिया रिटायरमेंट

Tamim Iqbal Announces Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार खिलाड़ी तमीम इकबाल ने अचानक संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Tamim Iqbal

Tamim Iqbal: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले लिया रिटायरमेंट (Social Media)

Advertisment

Tamim Iqbal Announces Retirement: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले बांग्लादेश क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ने संन्यास लेकर टीम को बड़ा झटका दिया है. कुछ समय पहले ये खबरें सामने आई थी कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे तमीम इकबाल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से वापसी कर सकते हैं, लेकिन अब आज (10 जनवरी) तमीम ने इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. 

तमीम इकबाल ने रिटायरमेंट पर लिखी भावुक पोस्ट

तमीम इकबाल ने फेसबुक पर अपने रिटायरमेंट को लेकर किए पोस्ट शेयर किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, मैं पिछले काफी लंबे समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हूं और अब इससे काफी दूरी भी बन चुकी है. मेरा सफर इंटरनेशनल क्रिकेट में अब पूरा हो चुका है. मैं लंबे समय से अपने इस फैसले को लेकर सोच रहा था और अब जब चैंपियंस ट्रॉफी जैसा बड़ा इवेंट आ रहा है, तो मैं किसी के ध्यान का केंद्र नहीं बनना चाहता, जिससे टीम अपना ध्यान भटका सकती है. बेशक, मैं पहले भी ऐसा नहीं चाहता था.

उन्होंने आगे लिखा, कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने ईमानदारी से मुझे टीम में वापस आने के लिए कहा था. चयन समिति से भी इस बारे में चर्चा हुई. मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मुझे टीम में शामिल करने पर विचार किया. हालांकि, मैंने अपने दिल की बात सुनी. बता दें कि इससे पहले साल 2023 जुलाई महीने में भी तमीम ने अचानक से संन्यास का ऐलान कर दिया था, लेकिन फिर 24 घंटे के बाद ही उन्होंने अपने इस फैसले को वापस भी ले लिया था.

तमीम का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

तमीम इकबाल की इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट मैचों में 38.89 के औसत से 5134 रन बनाए हैं. जिसमें 19 शतक और 31 अर्धशतक शामिल है. वहीं 243 वनडे मैचों में उन्होंने 36.65 के औसत से 8357 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 शतक और 56 अर्धशतक निकले हैं. तमीम इकबाल ने 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों 24.08 के औसत से 1758 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 7 अर्धशतक शामिल है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025 में अनसोल्ड रहे केन विलियमसन ने SA20 में मचाई तबाही, वियान मुल्डर ने तो 19 गेंद पर जड़ दिया 45 रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद के कहीं डूब न जाए 23 करोड़, स्टार खिलाड़ी पहले ही मैच में जीरो पर आउट

Tamim Iqbal Bangladesh Cricket Team Tamim Iqbal retirement Bangladesh
Advertisment
Advertisment
Advertisment