IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बारिश हुई. ऋषभ पंत तो 27 करोड़ तो श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये मिले, लेकिन वहीं कुछ स्टार खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस पर भी टीमों ने नहीं खरीदा, लेकिन अब ये खिलाड़ी SA20 2025 में लंबे-लंबे छक्के लगाकर धमाल मचा रहे हैं.
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहे केन विलियमसन
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को किसी ने नहीं खरीदा. इसकी वजह उनका कम स्ट्राइक रेट का रहना था. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी वियान मुल्डर को भी कोई खरीरदार नहीं मिला, लेकिन अब इन दोनों खिलाड़ी ने SA20 2025 के अपने पहले ही मैच में तूफानी अंदाज में शुरुआत किया है.
SA20 में केन विलियमसन ने खेली तूफानी पारी
SA20 में डरबन सुपर जाइंटस और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच लीग का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में डरबन सुपर जाइंटस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डरबन सुपर जाइंटस के दोनों ओपनर मैथ्यू ब्रीट्ज़के और ब्राइस पार्सन्स टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी हुई. मैथ्यू ब्रीट्ज़के 20 गेंद पर 33 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. फिर ब्राइस पार्सन्स भी 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हो गए.
इसके बाद केन विलियमसन और वियान मुल्डर ने तूफानी पारी खेलकर डरबन सुपर जाइंटस को 200 के पास स्कोर पहुंचाया. केन विलियमसन 40 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके और 2 छक्के निकले.
You’ll want to stick around to the end for this one… 👀
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2025
We’ve got another @Betway_za Catch 2 Million WINNER! 💰🎉#BetwaySA20 #DSGvPC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/hDYH4HKYVs
वियान मुल्डर ने भी मचाया धमाल
वहीं वियान मुल्डर ने भी केन विलियमसन का पूरा साथ दिया. वियान मुल्डर ने सिर्फ 19 गेंदों पर 45 रनों की तूफानी पारी खेलकर नाबाद रहे. उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 3 छक्के लगाए. इन दोनों की पारी की बदौलत डरबन सुपर जाइंटस ने 4 विकेट पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया है.
That total will take some chasing at Kingsmead 😮 #BetwaySA20 #DSGvPC #WelcomeToIncredible pic.twitter.com/FuRM4KoUoU
— Betway SA20 (@SA20_League) January 10, 2025
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के बनाए ये 2 अनोखे रिकॉर्ड अभी भी है अटूट, धोनी-रोहित सब रह गए गए पीछे
यह भी पढ़ें: Most Maiden overs in IPL: आईपीएल इतिहास में किसने फेंके हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर? एक नाम देखकर चौंक जाएंगे