IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले सभी खिलाड़ी इस वक्त किसी न किसी टूर्नामेंट में खेल रहे हैं. कोई अपने प्रदर्शन से अपनी फ्रेंचाइजी को खुश कर रहा है तो कुछ खिलाड़ियों का खराब प्रदर्शन से उनकी टीम की टेंशन भी बढ़ा रही. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद के एक स्टार खिलाड़ी SA20 2025 के पहले ही मैच में जीरो पर आउट हो गया. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि हेनरिक क्लासेन हैं.
IPL 2025 के लिए 23 करोड़ में हेनरिक क्लासेन को SRH ने किया है रिटेन
IPL 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन को 23 करोड़ में रिटेन कर सभी को चौंका दिया था. हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2025 के सबसे महंगे रिटेन किए गए खिलाड़ी बने. पिछले सीजन यानी IPL 2024 मे क्लासेन ने कई अहम पारियां खेली थी और टीम को जीत दिलाई थी. हेनरिक क्लासेन लंबे-लंबे छक्के लगाते हैं और टिक जाते हैं तो मैच का रुख ही बदल देते हैं. यही वजह है कि SRH ने उन्हें इतने महंगे रिटेन किया था, लेकिन अब साउथ अफ्रीका 20 लीग के पहले ही मैच में क्सासेन जीरो पर आउट हो गए हैं.
SA20 के पहले मैच में ही क्सासेन जीरो पर हुए आउट
SA20 में डरबन सुपर जाइंटस और प्रिटोरिया कैपिटल्स के बीच लीग का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में डरबन सुपर जाइंटस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. डरबन सुपर जाइंटस के लिए बल्लेबाजी करने उतरे हेनरिक क्लासेन 2 गेंद पर बिना खोले ही आउट हो गए. उन्हें प्रिटोरिया कैपिटल्स के गेंदबाज लियाम लिविंगस्टोन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.
हेनरिक क्लासेन का आईपीएल करियर
हेनरिक क्लासेन पिछले 2 सीजन से सनराइजर्स हैदराबाद के हिस्सा हैं. उन्होंने SRH के लिए अब तक 28 मैचों में 927 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और 6 अर्धशतक शामिल है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 170 से उपर रहा है. अब देखना दिलचस्प होता कि IPL 2025 में क्सासेन का प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत के बनाए ये 2 अनोखे रिकॉर्ड अभी भी है अटूट, धोनी-रोहित सब रह गए गए पीछे
यह भी पढ़ें: Most Maiden overs in IPL: आईपीएल इतिहास में किसने फेंके हैं सबसे ज्यादा मेडन ओवर? एक नाम देखकर चौंक जाएंगे