T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी टीमें हुई तय, यहां देखें पूरी लिस्ट

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें तय हो चुकी है. ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर 2025 में यूएई ने जापान को हराकार टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है.

T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें तय हो चुकी है. ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर 2025 में यूएई ने जापान को हराकार टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
T20 World Cup 2026

T20 World Cup 2026 Photograph: (Social Media)

T20 World Cup 2025: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2026 का सीजन खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेने वाली है. सभी टीमों के नाम अब तय हो चुके हैं. टूर्नामेंट के लिए क्वलीफाई करने वाली यूएई अब 20वीं टीम बन गई है. कुछ टीमें पहले ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से तय हो गई थी. जबकि कुछ टीमें बाकी क्वालीफायर राउंड और ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर 2025 के जरिए टूर्नामेंट में अपनी जगह पक्की की है.

Advertisment

UAE ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए किया क्वलीफाई

मेजबान होने के नाते भारत और श्रीलंका की टीम पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थी. वहीं 7 टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टॉप 7 में जगह बनाई थी, जिसकी वजह से उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री मिली. ये देश अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए और वेस्टइंडीज हैं.

वहां ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वालीफायर 2025 से 3 टीमें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालीफाई करने वाली थी, जिसमें बुधवार 15 अक्टूबर को पहले नेपाल और ओमान की टीम ने अपनी जगह बनाई थी. इसके बाद अब UAE की टीम ने अपनी जगह पक्की की है. 

तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलेगी यूएई की टीम

ईस्ट-एशिया पेसेफिक क्वलीफायर 2025 में 16 अक्टूबर को यूएई और जापान के बीच सुपर-6 का मुकाबला खेला गया. इस मैच में यूएई ने जापान की टीम को 8 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वलीफाई किया है. यूएई की टीम तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खेलने उतरेगी. इससे पहले यूएई की टीम 2024 और 2022 में टूर्नामेंट के लिए क्वलीफाई किया था. 

यहां पर देखिए टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए सभी 20 टीमें

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, यूएसए, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड्स, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान, यूएई

यह भी पढ़ें:  PCB चीफ मोहसिन नकवी पर भारतीय खिलाड़ी ने कसा तंज, एशिया कप ट्रॉफी को लेकर कह दी बड़ी बात

यह भी पढ़ें:  Salman Ali Agha: क्या सलमान अली आगा के हाथ से जाएगी पाकिस्तान की कप्तानी? इस प्लेयर को मिल सकती है कमान

यह भी पढ़ें:  IND vs AUS: पहले वनडे मैच के लिए आकाश चोपड़ा ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, जानिए किन-किन को मिली जगह

sports news in hindi cricket news in hindi UAE T20 world Cup 2026
Advertisment