/newsnation/media/media_files/2025/02/01/sEMplOoUfVr3KfiwIkty.jpeg)
BCCI Awards: टी20 वर्ल्ड कप विजेता खिलाड़ियों को बीसीसीआई ने दिया स्पेशल गिफ्ट (Rohit Sharma )
BCCI Awards: बीसीसीआई ने शनिवार (1 फरवरी) को नमन अवॉर्ड का आयोजन किया. जहां भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व और वर्तमान खिलाड़ियों का जमावड़ा रहा है. इस दौरान महिला और पुरुष खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के लिए अवॉर्ड दिया गया. इस दौरान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतने वाली टीम को बीसीसीआई ने एक स्पेशल गिफ्ट दिया जो सुर्खियों में छा गया है.
BCCI ने खिलाड़ियों को गिफ्ट में दी रिंग
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. भारत ने 20 जून को बारबाडोस में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर 17 साल बाद ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. जिसके बाद टीम इंडिया का घर वापसी पर जोरदार स्वागत हुआ था. इसके बाद विजेता टीम के खिलाड़ियों को खूब इनाम मिले थे, लेकिन अब बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 विजेता टीम के खिलाड़ियों को हाथ की रिंग गिफ्ट की है.
💬💬 The morning after the celebrations in Mumbai when I woke up, I realised we had done something very very special
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025
Rohit Sharma walks down memory lane reminiscing the historic #T20WorldCup win as #TeamIndia is felicitated for their special achievement 👌👌#NamanAwards |… pic.twitter.com/210BhkAva4
इन्हें मिला BCCI का अवॉर्ड
BCCI ने भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड ने नवाजा है. जबकि पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को 'बीसीसीआई स्पेशल अवॉर्ड' का खिताब दिया गया. इसके अलावा बीसीसीआई ने स्मृति मंधाना को वीमेंस टीम के लिए बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना गया. जबकि मेंस टीम के लिए बुमराह को चुना गया. वहीं टीम इंडिया युवा बल्लेबाज सरफराज खान को भी बीसीसीआई ने 'बेस्ट इंटरनेशनल डेब्यू' का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड दिया गया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 की प्लेइंग 11 में इन 4 विदेशी खिलाड़ियों को कर सकती है शामिल
यह भी पढ़ें: Hardik Pandya: चौथे T20 में इंग्लैंड की कमर तोड़ने के बाद हार्दिक पांड्या ने फैंस के लिए दिया दिल छूने वाला बयान