वर्ल्ड कप में विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली भारतीय टीम (Team India) ने जिस तरह का खेला दिखाया है, वह काफी निराशाजनक है. भारतीय टीम ने वर्ल्ड कप की शुरुआत पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ की. इस बार पाकिस्तानी टीम ने भारत को करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप का इतिहास बदल दिया. भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर कप्तान कोहली समेत सभी खिलाड़ियों की किरकिरी हुई है. जबकि दूसरे मैच की बात करें तो भारतीय टीम न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ भी 8 विकेट से हार गई. टीम के तेज गेंदबाज बुमराह के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी खिलाड़ी को विकेट नहीं मिला.
यह भी पढ़ें: मैदान में जल्द दिखेंगे युवराज सिंह, सोशल मीडिया पर किया ऐलान
पाकिस्तान से हार के बाद सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को निशाना बनाया गया था. उनके धर्म को लेकर काफी टिप्पणियां की गई थी. जिसके बाद विराट कोहली ने शमी का समर्थन किया था. तभी से ही कोहली ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. न्यूजीलैंड से भी हारने के बाद कोहली को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. अब कोहली के परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है. लेकिन मैच गंवाने के बाद कोहली के खिलाफ बनें माहौल के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उनका समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि प्रिय विराट, ये लोग नफरत से भरे हैं क्योंकि इन्हें कोई प्यार नहीं देता. इन्हें माफ कर दो. टीम को बचाओ.
यह भी पढ़ें: T20 विश्व कप 2021 : टीम इंडिया की दो हार के बाद शोएब अख्तर ने कह दी ऐसी बात
आपको बता दें कि पाकिस्तान से हारने के बाद कोहली ने शमी के समर्थन में कहा था कि किसी भी व्यक्ति की आलोचना उसके धर्म के आधार पर की जाए तो इससे घटिया बात कुछ हो ही नहीं सकती. उन्होंने आगे कहा था कि शमी की आलोचना करने वाले लोगों को क्रिकेट की समझ ही नहीं है. तभी से कोहली को भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. अब तो उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और बेटी वामिका (Vamika) के खिलाफ भी घटिया बातें कही गई हैं.