Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी-सूर्या से लेकर हार्दिक तक का दिखेगा जलवा, ऐसे देख पाएंगे सैयद मुश्ताक अली का LIVE मैच

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 26 नवंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे.

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 26 नवंबर से हो रही है. इस टूर्नामेंट में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी धमाल मचाते नजर आएंगे.

author-image
Roshni Singh
New Update
Vaibhav Suryavanshi Suryakumar Yadav

Vaibhav Suryavanshi, Suryakumar Yadav

Vaibhav Suryavanshi: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का आगाज बुधवार, 26 नवंबर से होगा. इसका फाइनल मैच 18 दिसंबर को खेला जाएगा. भारत के कुल 6 शहरों के 14 मैदानों पर इस टूर्नामेंट के मुकाबले खेले जाएंगे. इस बार भी टीम इंडिया के कई स्टार खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलते नजर आएंगे. भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, और युवा स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी जैसे स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे.

Advertisment

किस शहर में खेले जाएंगे किस ग्रुप के मैच?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एलीट ग्रुप A के मैच लखनऊ में खेले जाएंगे. जबकि एलीट ग्रुप बी के मैच कोलकाता में आयोजित होंगे. वहीं एलीट ग्रुप सी के मैच अहमदाबाद और ग्रुप डी के मुकाबले अहमदाबाद में खेले जाएंगे. जबकि इंदौर में नॉकआउट के मुकाबले खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मैच भी शामिल है. वहीं पुणे में 3 जगहों पर प्लेट ग्रुप के मैच आयोजित होंगे, जो 26 नवंबर से 6 दिसंबर तक खेले जाएंगे.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप:

एलीट ग्रुप A: आंध्र प्रदेश, असम, छत्तीसगढ़, केरल, मुंबई, ओडिशा, रेलवे, विदर्भ

एलीट ग्रुप B: बिहार, चंडीगढ़, गोवा, हैदराबाद, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश

एलीट ग्रुप C: बड़ौदा, बंगाल, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, पुडुचेरी, सर्विसेज

एलीट ग्रुप D: दिल्ली, झारखंड, कर्नाटक, राजस्थान, सौराष्ट्र, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तराखंड

प्लेट ग्रुप: अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फॉर्मेट

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में एलीट डिविजन के चारों ग्रुप से टॉप-2 टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी. इसके बाद 4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वलीफाई करेंगी. इसके बाद फिर 2 टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा. वहीं प्लेट डिविजन में पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें सीधे फाइनल खेलेंगी.

यह भी पढ़ें:  IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक बार 5वें दिन बने हैं 400 से ज्यादा रन, टीम इंडिया को दिखाना होगा करिश्मा

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख पाएंगे?

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के कुछ चुने हुए ग्रुप मैचों का लाइव ब्रॉडकास्ट Star Sports Network पर किया जाएगा. इसके अलावा इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग Jio Hotstarऐप और वेबसाइट पर फैंस देख सकेंगे.

यह भी पढ़ें:  Suryakumar Yadav: सूर्या ने भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर दिया बड़ा बयान, टी20 वर्ल्ड कप 2026 का ऐलान होते ही कह दी ये बात

SURYAKUMAR YADAV vaibhav suryavanshi
Advertisment