/newsnation/media/media_files/2025/11/25/suryakumar-yadav-statement-on-ind-vs-pak-t20-world-cup-2026-match-2025-11-25-21-56-49.jpg)
Suryakumar Yadav Statement on IND vs PAK T20 World Cup 2026 Match
Suryakumar Yadav: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) में मुकाबला 15 फरवरी को कोलंबो में खेला जाएगा. टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की अब तक 7 बार भिड़ंत हुई है, जिसमें से भारतीय टीम ने 6 जीत दर्ज किया है. वहीं टूर्नामेंट के शेड्यूल के ऐलान के बाद सूर्या ने भारत-पाकिस्तान मैच को फैंस के लिए एक उत्साह से भर देने वाला मैच बताया.
सूर्या ने भारत-पाकिस्तान मैच पर कही ये बात
टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल अनाउंसमेंट कार्यक्रम में सूर्यकुमार यादव ने कहा, "हमारा ग्रुप अच्छा लग रहा है, जहां तक 15 फरवरी को होने वाले मैच (भारत बनाम पाकिस्तान) की बात है, हमने हाल ही में एशिया कप 2025 में उनके साथ मुकाबले खेले थे. सभी ने सिर्फ खेल पर ध्यान दिया था, बाकी सब चीजों पर नहीं. जैसे कि आप सभी ने देखा ही होगा. ये मैच (India vs Pakistan) बढ़िया होगा और भारतीय खिलाड़ी हमेशा भारत-पाक मैच को लेकर उत्साहित रहते हैं."
यह भी पढ़ें: IND vs SA: ऐतिहासिक जीत के पास पहुंचकर साउथ अफ्रीका के कोच ने दिया बेतुका बयान, जानिए क्या-क्या कहा?
भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया
भारत और पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के एक ही ग्रुप-ए में रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के अलावा ग्रुप-ए में यूएई, नीदरलैंड्स और नामीबिया को रखा गया है. भारत और पाकिस्तान के मैच कोलंबो में खेला जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. पाकिस्तान की टीम सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचती है, तो पाकिस्तान का सेमीफाइनल और फाइनल मैच फिर कोलंबो में खेला जाएगा.
सूर्या ने कहा था भारत-पाकिस्तान में नहीं रह गई है कोई राइवलरी
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने एशिया कप 2025 के दौरान कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच कोई राइवलरी नहीं रह गई है. भारत लगातार पाकिस्तान को हराता आया है. सूर्या ने कहना था कि राइवलरी उन टीमों के बीच होती है, जब हेड टू हेड रिकॉर्ड में कड़ी टक्कर देखने को मिलती है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us