IND vs SA: ऐतिहासिक जीत के पास पहुंचकर साउथ अफ्रीका के कोच ने दिया बेतुका बयान, जानिए क्या-क्या कहा?

IND vs SA: भारत के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जीत की कगार पर है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद अफ्रीकी टीम के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है.

IND vs SA: भारत के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम जीत की कगार पर है. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद अफ्रीकी टीम के हेड कोच ने बड़ा बयान दिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IND vs SA South africa says We wanted India to really grovel after day-4 during guwahati test

IND vs SA South africa says We wanted India to really grovel after day-4 during guwahati test

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. मैच में साउथ अफ्रीका के पास अपर हैंड है, जिसे जीतने के लिए 8 विकेटों की जरूरत है. जबकि भारत को मैच जीतने के लिए 522 रन बनाने होंगे. अब चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के हेड कोच टोनी ग्रेग ने बड़ा बयान दिया है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या कहा...

Advertisment

साउथ अफ्रीका ने क्यों जल्दी घोषित नहीं की पारी?

भारत के साथ खेले जा रहे गुवाहाटी टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ड्राइवर सीट पर है. मेहमानों को ऐतिहासिक जीत के लिए सिर्फ 8 विकेट की जरूरत है और पांचवें दिन के तीनों सेशन उनके पास हैं. ऐसे में चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान टोनी ग्रेग ने एक ऐसा बयान दिया है, जिसने सभी का खून खौला दिया है.

हेड कोच ने कहा, 'हमने देखा कि हम नई गेंद का सबसे अच्छा इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ताकि सुबह हमारे पास एक नई, सख्त गेंद हो. हमें लगा कि जब शाम को विकेट पर शैडो पड़ती है, तो तेज गेंदबाजों के लिए कुछ न कुछ जरूर होता है. हम जल्दी पारी घोषित नहीं करना चाहते थे और उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे और जाहिर है हम चाहते थे कि भारत मैदान पर ज़्यादा से अधिक समय बिताए, पूरी बल्लेबाजी करे और फिर उनसे कहे, 'अच्छा आओ और आज शाम आखिरी दिन और एक घंटे तक टिके रहो.'

हेड कोच ने आगे क्या कहा?

साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 489 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 260/5 रन बनाए. नतीजन, साउथ अफ्रीका ने भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य तय किया. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 27/2 रन बना लिए थे. मगर, अभी भी भारत को जीतने के लिए 522 रन बनाने हैं.

हेड कोच ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हम जानते हैं कि वे ऐसे ही नहीं लुढ़कने वाले. हमें कल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा. हम चाहते थे कि भारत लंच के बाद मैदान पर उतरे और अपने पैरों पर समय बिताए. उनके गेंदबाजों ने वहां काफी समय बिताया. हमने पहली पारी में पूरे दो दिन बल्लेबाजी करने का असर देखा.'

'उनके सलामी बल्लेबाजों के लिए आज शाम को आना कभी आसान नहीं था, खासकर नई गेंद के साथ, विकेट पर छाया के साथ. हमें लगा कि हम वहां पर रन बना सकते थे... अगर कल शाम ऐसा होता है कि उनके 8 रन पर आउट हो जाएं और लोग कहें, 'देखो, मैंने तो कहा था'... तो हमें अपने सही फैसले पर ही काम करना होगा और अगर वह काम नहीं करता, तो नहीं करता. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इसमें कोई सही या गलत है.'

ये भी पढ़ें:IND vs SA: टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया पर लगेगा एक और कलंक, गुवाहाटी टेस्ट में मिल सकती है इतिहास की सबसे बड़ी हार

ind-vs-sa
Advertisment