IND vs SA: सूर्या क्या ध्वस्त कर पाएंगे विराट कोहली का ये रिकॉर्ड? साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में करना होगा ऐसा

IND vs SA: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

IND vs SA: भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. जिसकी शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी. इस सीरीज में सूर्या विराट कोहली के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. 

Advertisment

सबसे ज्यादा टी20I मैच जीतने वाले कप्तान हैं रोहित शर्मा

टी20 इंटरनेशनल में बतौर भारतीय कप्तान सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है. रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 62 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 49 मैचों मे जीत हासिल किया है. जबकि 12 टी20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 72 टी20 मैचों में से 41 मैचो में जीत दर्ज किया है. जबकि 28 मैचों में हार मिली है. 

यह भी पढ़ें:  Smriti Mandhana: शादी टूटने के बाद एक्शन में लौटीं स्मृति मंधाना, शुरू कर दी प्रैक्टिस, सामने आई लेटेस्ट तस्वीर

विराट कोहली की बराबरी कर सकते हैं सूर्यकुमार यादव

विराट कोहली इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं. कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया ने 50 टी20 इंटरनेशनल मैचों में से 30 मैचों में जीत हासिल किया है. जबकि 16 मैचों में हार मिली है. वहीं सूर्यकुमार यादव तीसरे नंबर पर हैं. सूर्या की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक कुल 34 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान भारतीय टीम को 25 मैचों में जीत मिली है. यानी विराट कोहली की बराबरी करने के लिए सूर्या को 5 टी20 मैचों में जीत की दरकार है. 

ऐसा हुआ तो सूर्या को अगले सीजन का करना होगा इंतजार

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की ही सीरीज खेली जाएगी. यानी सूर्यकुमार यादव को विराट कोहली की रिकॉर्ड की बराबरी करनी है, तो उन्हें सभी मैचों में जीत हासिल करनी होगी, लेकिन साउथ अफ्रीकी टीम के सामने टीम इंडिया सभी मैच जीत जाए, ये थोड़ा मुश्किल होगा. ऐसे में भारत एक भी मैच हारता है तो फिर कोहली की रिकॉर्ड की बराबरी करने के लिए सूर्या को अगले टी20 सीरीज का इंतजार करना होगा. 

यह भी पढ़ें:  YEAR ENDER 2025: ये हैं इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में नंबर-1 पर हैं विराट कोहली

Virat Kohli SURYAKUMAR YADAV
Advertisment