/newsnation/media/media_files/2025/12/08/year-ender-2025-most-runs-in-odi-for-india-in-year-2025-2025-12-08-14-12-44.jpg)
YEAR ENDER 2025 most runs in odi for india in year 2025
YEAR ENDER 2025: साल 2025 अब खत्म होने को है और भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी आखिरी वनडे सीरीज खेल ली है. केएल राहुल की कप्तानी में आखिरी वनडे सीरीज को भारत ने 2-1 से अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया. अब साल खत्म होने को है, तो आइए आपको उन टॉप-5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने इस साल यानि 2025 में सबसे अधिक एकदिवसीय रन बनाए हैं.
5- केएल राहुल
साल 2025 में सबसे अधिक ODI रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में केएल राहुल का नाम आता है. केएल ने 14 वनडे मैच खेले, जिसकी 11 पारियों में उन्होंने 52.42 के औसत और 107.94 की स्ट्राइक रेट से 367 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक लगाए.
4- शुभमन गिल
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर शुभमन गिल का नाम आता है. गिल ने साल 2025 में 11 वनडे मैच खेले, जिसमें 49 के औसत और 88.76 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 490 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले.
3- श्रेयस अय्यर
साल 2025 में सबसे अधिक ODI रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर का नाम आता है. अय्यर ने 11 मुकाबलों की 10 पारियों में 49.60 के औसत और 89.53 की स्ट्राइक रेट से 496 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 5 अर्धशतक भी लगाए.
2- रोहित शर्मा
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर नाम आता है पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का. हिटमैन ने 2025 में 14 वनडे मैछ खेले, जिसमें उन्होंने 50 के औसत और 100.46 की स्ट्राइक रेट से 650 रन बनाए. इस दौरान रोहित के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक निकले और उनका हाईएस्ट स्कोर 135 रनों का रहा.
1- विराट कोहली
साल 2025 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली हैं. कोहली ने 2025 में 13 मुकाबले खेले, जिसमें उन्होंने 65.10 के औसत औऱ 96.15 की स्ट्राइक रेट से 651 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 4 अर्धशतक निकले हैं.
🚨 HISTORY BY VIRAT KOHLI 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2025
Virat Kohli has ended the leading run getter in a Calendar year for India most times in ODIs - 9. 🐐 pic.twitter.com/bkPEjy0dKh
ये भी पढ़ें: ये हैं ODI में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज जीतने वाले टॉप-5 क्रिकेटर, दूसरे नंबर पर हैं विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us