/newsnation/media/media_files/2025/12/07/most-player-of-the-series-awards-in-odi-2025-12-07-10-53-45.jpg)
Most Player Of The Series Awards In ODI
Most Player Of The Series Awards In ODI: साउथ अफ्रीका के साथ खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया. ये विराट का वनडे क्रिकेट में 12वां प्लेयरप ऑफ द सीरीज अवॉर्ड रहा. लेकिन, क्या आपको मालूम है इस मामले में नंबर-1 पर किसका नाम आता है. आइए इस आर्टिकल में आपको टॉप-5 क्रिकेटर्स के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ODI में सबसे अधिक बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया है.
सचिन तेंदुलकर
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. सचिन ने अपने करियर में 463 मैच खेले, जिसमें 108 सीरीज में हिस्सा लिया. इस दौरान मास्टर-ब्लास्टर ने 15 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया.
विराट कोहली
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है. विराट कोहली ने 2008 से अब तक 308 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 76 सीरीज में हिस्सा लिया. इस दौरान रन मशीन कोहली ने 12 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है.
🗣️🗣️ It has always brought the best in us
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Virat Kohli on the mindset he and Rohit Sharma had coming into the series decider in Vizag. 💪
Scorecard ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @imVkohli | @ImRo45pic.twitter.com/UluRdSXwvv
सनथ जयसूर्या
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या का नाम आता है. जयसूर्या ने अपने करियर में 445 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 111 वनडे सीरीज में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता.
शॉन पोलाक
शॉन पोलाक का नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है. पोलाक ने 1996 से 2008 तक खेले 303 वनडे मैचों में उन्होंने 60 सीरीज में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने 9 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीते.
क्रिस गेल
कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर आता है. गेल ने 1999 से 2019 तक 301 वनडे मैच खेले, जिसमें उन्होंने 71 वनडे सीरीज में हिस्सा लिया. इस दौरान गेल ने 8 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: "रोहित और मैं टीम के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते...', सीरीज जीतने के बाद बोले विराट कोहली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us