Virat Kohli: "रोहित और मैं टीम के लिए कुछ स्पेशल करना चाहते...', सीरीज जीतने के बाद बोले विराट कोहली

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों में भारतीय टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.

Virat Kohli: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों में भारतीय टीम के 2 दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली ने कमाल की बल्लेबाजी की और टीम को सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई.

author-image
Roshni Singh
New Update
Virat Kohli

Virat Kohli

Virat Kohli: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया के 2 दिग्गज रोहित शर्मा और विराट कोहली का कमाल का प्रदर्शन देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने इस मैच में शतक लगाए. विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया. सीरीज जीतने बाद विराट कोहली ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया.

Advertisment

मैं अपने गेम से संतुष्ट हूं- विराट कोहली

विराट कोहली सीरीज जीतने के बाद कहा, "इस सीरीज में जिस तरह से मैंने खेला, वह मेरे लिए सबसे संतोशजनक रहा है. मैन मन ही मन बहुत आजाद महसूस कर रहा हूं, पूरा गेम बहुत अच्चे से बन रहा है. मैंने अपना लेवल को बनाए रखा और प्रभाव डालने की कोशिश की है."

रोहित और मैं टीम के लिए कुछ खास करना चाहते हैं - विराट कोहली

विराट कोहली ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर कहा, "रोहित और मैंने अपने पूरे करियर में क्रिकेट खेला है. हम टीम के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, यही वजह है कि हम इतने लंबे समय से टीम के लिए खेल रहे हैं. हमें खुशी है कि हम दोनों इतने सालों से ऐसा कर पा रहे हैं."

विराटकोहलीबनेप्लेयरऑफ द सीरीज

विराटकोहलीसाउथअफ्रीका के खिलाफ खेली गई 3 वनडे मैचों की सीरीजमें कमाल की फॉर्म में नजर आए. रांचीमेंखेलेगएपहलेवनडेमैचमेंविराटने 120 गेंदोंपर 135 रनोंकीशानदारपारीखेलीथी. इसकेबादरायपुरमेंखेलेगएदूसरेवनडेमैचमेंकोहलीने 93 गेंदोंपर 102 रनों की पारी खेली थी. वहीं अब तीसरे वनडे मैच में कोहली 45 गेंदों पर नाबाद 65 रन बनाए. इस सीरीजमेंविराटकोहली 3 पारियोंमेंकुल 302 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा.

यह भी पढ़ें: IND vs SA: रोहित-यशस्वीकीजोड़ीने बनाया कीर्तिमान, तोड़ दिया तेंदुलकर-गांगुली का 25 साल पुराना रिकॉर्ड

Virat Kohli Rohit Sharma
Advertisment