/newsnation/media/media_files/2025/12/06/rohit-sharma-yashasvi-jaiswal-2025-12-06-21-53-57.jpg)
Rohit Sharma Yashasvi Jaiswal
IND vs SA: केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम ने तीसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर 3 वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम कर लिया. साउथ अफ्रीका ने जीत के लिए टीम इंडिया के सामने 271 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके बाद रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी कर एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.
रोहित-जायसवाल की जोड़ी ने तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका के दिए 271 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को ओपनर रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने शुरुआत में संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन फिर बाद में तेजी से रन बनाए. दोनों भारतीय ओपनर के सामने साउथ अफ्रीकी गेंदबाज नजर आए. रोहित औक जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी हुई. इसी के साथ रोहित और जायसवाल अब भारत के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर पर वनडे मैचों में सबसे ज्यादा रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली जोड़ी बन गई है.
यह भी पढ़ें: Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने SENA देश के खिलाफ बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने सचिन के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर और सौरभ गांगुली की जोड़ी का 25 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. सचिन और गांगुली ने साल 2000 में घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे मैच में ओपनिंग करते हुए पहले विकेट के लिए 153 रनों की साझेदारी की थी.
घर पर रोहित ने पूरे किए वनडे में 5000 रन
रोहित शर्मा ने इस मैच में 73 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. इस दौरान रोहित ने कई रिकॉर्ड बनाए. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20000 हजार रन पूरे किए. इसके अलावा वनडे क्रिकेट में रोहित शर्मा घर पर 5000 रन पूरे किए. इतना ही रोहितशर्माअबसेनादेश (साउथअफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ बतौर ओपनरवनडेमेंअपने 5000 हजाररनपूरेकरलिएहैं. इसीकेसाथऐसाकरनेवाले सचिन तेंदुलकर के बादरोहितदुनियाकेदूसरेखिलाड़ीखिलाड़ीबनगएहैं.
In the zone 🔝
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Rohit Sharma also completes 5000 ODI runs in India 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45pic.twitter.com/ZsbpwV2Ih5
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' बने विराट कोहली, 3 वनडे मैचों में लगाए 2 शतक और एक अर्धशतक
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us