/newsnation/media/media_files/2025/12/06/rohit-sharma-2025-12-06-20-13-41.jpg)
Rohit Sharma
Rohit Sharma: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे और निर्णायक मैच में भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 75 रनों की शानदार पारी खेली और इस दौरान कई रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम किए. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे किए. इसके अलावा रोहित ने घरेलू मैदान पर 5000 वनडे रन पूरे किए. रोहित शर्मा ने 75 रनों की पारी में कई रिकॉर्ड अपने नाम किए.
सेना देश के खिलाफ बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन वाले दूसरे खिलाड़ी बने रोहित
रोहित शर्मा एक मामले में सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो गए हैं. दरअसल रोहित शर्मा अब सेना देश (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) के खिलाफ बतौर ओपनर वनडे में अपने 5000 हजार रन पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ ऐसा करने वाले रोहित दुनिया के दूसरे खिलाड़ी खिलाड़ी बन गए हैं. SENA देश के खिलाफ वनडे में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद हैं. सचिन ने 7116 रन बनाए हैं. जबकि रोहित 5001 रन बना चुके है. रोहित शर्मा ने एक और कीर्तिमान बनाया है. रोहित अब वनडे क्रिकेट में घरेलू मैदान पर अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं
In the zone 🔝
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Rohit Sharma also completes 5000 ODI runs in India 🙌
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45pic.twitter.com/ZsbpwV2Ih5
रोहित शर्मा ने ध्वस्त किया क्रिस गेल के छक्के का रिकॉर्ड
रोहित शर्मा ने इस मैच में 73 गेंदों पर 75 रनों की पारी खेली. इस दौरान रोहित ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. इसी के साथ रोहित अब वनडे क्रिकेट में रन चेज के दौरान बतौर ओपनर सबसे ज्यादा छ्क्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. रोहित अब 106 पारियों में 178 छक्के लगा चुके हैं. जबकि क्रिस गेल ने 183 पारियों में 177 रन बनाए थे.
रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 20000 रन किए पूरे
भारतीय स्टार ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा विशाखापट्टन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीसरे वनडे मैच में 27 रन बनाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे किए. रोहित ऐसा करने वाले भारतीय के चौथे और ओवरऑल 14वें खिलाड़ी बन गए हैं.
Mt. 2⃣0⃣k ⛰️
— BCCI (@BCCI) December 6, 2025
Congratulations to Rohit Sharma on becoming just the 4th Indian cricketer to amass 2⃣0⃣,0⃣0⃣0⃣ runs in international cricket 🫡
Updates ▶️ https://t.co/HM6zm9o7bm#TeamIndia | #INDvSA | @IDFCFIRSTBank | @ImRo45pic.twitter.com/S3nRb8ve5w
यह भी पढ़ें: IND vs SA: 'नहीं मिलेगा DRS वापस जा', LIVE मैच में कुलदीप यादव की टांग खिंचाई करते नजर आए रोहित शर्मा, VIDEO वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us