/newsnation/media/media_files/2025/12/06/rohit-sharma-kuldeep-yadav-2025-12-06-18-59-04.jpg)
Rohit Sharma, Kuldeep Yadav
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा और निर्णायक मैच विशाखापट्टन में खेला जा रहा है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 27.5 ओवरों में 270 रनों पर सिमट गई. भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी की और कुल 4 विकेट चटकाए. इस दौरान मैदान पर रोहित शर्मा का मजाकिया अंदाज देखने को मिला, जिसमें वो DRS को लेकर कुलदीप की टांग खिंचाई करते हुए नजर आए.
रोहित शर्मा ने DRS लेने से किया तुरंत मना
कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) साउथ अफ्रीका टीम की पारी का 43वां ओवर फेंक रहे थे. इस ओवर की पांचवी गेंद लुंगी एनगिडी ने खेला, जिसमें गेंद उनके पैड पर जाकर लगी. कुलदीप ने इसपर LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने इनकार कर दिया, जिसके बाद कुलदीप यादव ने कप्तान केएल राहुल की तरफ देखते हुए DRS लेने की मांग की, लेकिन स्पिल में खड़े रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने तुरंत हंसते हुए DRS लेने के लिए मना कर दिया और कुलदीप को वापस गेंद डालने के लिए जाने को कहा. इस दौरान रोहित और विराट कोहली समेत सभी हंसते नजर आए.
कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट
कुलदीप यादव ने ही अपने 10वें ओवर में लुंगी एनगिडी को आउट किया. कुलदीप ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 41 रन देकर कुल 4 विकेट चटकाए. कुलदीप को विशाखापट्टन का मैदान पसंद आता है. इस मैदान पर सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज कुलदीप यादव ही हैं.
रोहित शर्मा के रिएक्शन पर कुलदीप यादव का आया बयान
साउथ अफ्रीकी पारी खत्म होने के बाद कुलदीप यादव ने ब्रॉडकास्टर के साथ बातचीत करते हुए रोहित शर्मा के रिएक्शन को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि मैं उन लोगों में से हूं, जो DRS लेने में काफी खराब है और रोहित भाई अक्सर इसी लेकर मेरी टांग खिचाई करते हैं. गेंद जब भी पैड पर लगती है तो मुझे लगता है कि वो विकेट है.
These are the moments we pay our internet bills for! 😉😁😍#INDvSA 3rd ODI, LIVE NOW 👉 https://t.co/Es5XpUmR5vpic.twitter.com/hPZJFPlJ0G
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 6, 2025
यह भी पढ़ें: IND vs SA T20I Series: टी20 सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टीम के 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us