IND vs SA T20I Series: टी20 सीरीज शुरू होने से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, टीम के 2 स्टार खिलाड़ी हुए बाहर

IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. इस सीरीज के पहले साउथ अफ्रीकी टीम को 2 बड़े झटके लगे हैं.

IND vs SA T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज की शुरुआत 9 दिसंबर से होगी. इस सीरीज के पहले साउथ अफ्रीकी टीम को 2 बड़े झटके लगे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
South Africa Team

South Africa Team

IND vs SA T20 Series:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीटच 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 सीरीज के लिए भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें ने अपने स्क्वाड का ऐलान पहले ही कर दिया था, लेकिन सीरीज से पहले साउथ अफ्रीका को बड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज क्वेना मफाका और स्टार बल्लेबाज टोनी डी जोरजी चोट की वजह से टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. 

Advertisment

टोनी डी जोरजी टी20 सीरीज से हुए बाहर

टोनी डी जोरजी (Tony de Zorzi) टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में हैमस्ट्रिंग की समस्या से जूझते नजर आए थे, जिसके बाद वो 45वें ओवर में 17 रन पर रिटायर्ड हर्ट हो गए. वो पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. इसी वजह से वो टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं. टोनी डी जोरजी अब अपने देश वापस लौट जाएंगे. बता दें कि उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान अभी नहीं किया गया है. 

क्वेना मफाका के रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान

साउथ अफ्रीका के तेज  गेंदबाज क्वेना मफाका को लेकर बोर्ड ने कहा कि वो टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं, क्योंकि बाए पैक की हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने में उन्हें वक्त लगेगा. उनकी जगह लुथो सिपामला को टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया है. 

9 दिसंबर से होगी भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आगाज

भारत और साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर से होगा. सीरीज का पहला मैच कटक के बाराबती स्टेडियम में 9 दिसबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे मैच 11 दिसंबर को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. तीसरा टी20 मैच 14 दिसंबर, चौथा टी20 मैच 17 दिसंबर और पांचवा टी20 मैच 19 दिसंबर को खेला जाएगा.

T20I सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड:

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, संजू सैमसन, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा और वाशिंगटन सुंदर. 

साउथ अफ्रीका: एडन माक्ररम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, डेवाल्ड ब्रेविस, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जेनसन, केशव महाराज, डेविड मिलर, जॉर्ज लिंडे, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, लुथो सिपामला और ट्रिस्टन स्टब्स.

यह भी पढ़ें:   6 December Birthday Special: 6 दिसंबर को बुमराह-जडेजा समेत इन 11 क्रिकेटरों का है जन्मदिन, यहां देखिए अनोखी 'प्लेइंग-XI'

IND vs SA T20 Series Tony de Zorzi
Advertisment