6 December Birthday Special: 6 दिसंबर को बुमराह-जडेजा समेत इन 11 क्रिकेटरों का है जन्मदिन, यहां देखिए अनोखी 'प्लेइंग-XI'

6 December Birthday Special: भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर की तारीख बेहद खास है. साल के इस दिन ने टीम इंडिया को 1 या 2 नहीं बल्कि 5 सुपरस्टार खिलाड़ी दिए हैं.

6 December Birthday Special: भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर की तारीख बेहद खास है. साल के इस दिन ने टीम इंडिया को 1 या 2 नहीं बल्कि 5 सुपरस्टार खिलाड़ी दिए हैं.

author-image
Mohit Kumar
New Update
6 दिसंबर को बुमराह-जडेजा समेत ये इन 11 क्रिकेटरों का है जन्मदिन, यहां देखिए अनोखी प्लेइंग-XI

6 दिसंबर को बुमराह-जडेजा समेत ये इन 11 क्रिकेटरों का है जन्मदिन, यहां देखिए अनोखी प्लेइंग-XI

6 December Birthday Special: भारतीय क्रिकेट के लिए 6 दिसंबर की तारीख बेहद खास है. साल के इस दिन ने टीम इंडिया को 1 या 2 नहीं बल्कि 5 सुपरस्टार खिलाड़ी दिए हैं. जिन्होंने अपने समय में भारत की क्रिकेट को आगे बढ़ाने का काम किया है. ऐसा संयोग बहुत ही कम देखने को मिलता है. वहीं भारतीय टीम के अलावा 6 और ऐसे क्रिकेटर हैं जो 6 दिसंबर को जन्में हैं. ये सभी मिलकर एक अनोखी प्लेइंग एलेवन बनाते हैं. आइए आपको बताते हैं इस टीम में किस किस खिलाड़ी को जगह मिलती है. 

Advertisment

6 दिसंबर को भारत के 5 क्रिकेटरों का जन्मदिन 

टीम इंडिया के सटार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा, धाकड़ मिडल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर, टेस्ट में 300 रन बनाने वाले करुण नायर और पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह 6 दिसंबर को अपना जन्मदिन मनाते हैं. इनमें से जडेजा शनिवार (आज) मैदान पर भी नजर आने वाले हैं. वह भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबले में खेलेंगे. श्रेयस चोटिल होने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं है. बुमराह को आराम दिया गया है, करुण घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. वहीं आरपी सिंह सीनियर टीम की चयन समिति का हिस्सा हैं. 

इन विदेशी खिलाड़ियों का भी बर्थ-डे 

भारतीय खिलाड़ियों के साथ ही 6 दिसंबर को 6 विदेशी खिलाड़ी भी अपना जन्मदिन मनाते हैं. इनमें सबसे चर्चित और बड़ा नाम इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रू फ्लिंटॉफ है. उनका जन्म 6 दिसंबर 1977 को प्रेस्टेन में हुआ था. इनके अलावा मौजूदा समय में दुनिया के बेस्ट फील्डरों में से एक ग्लेन फिलिप्स भी आज बर्थ-डे बॉय है. इनके अलावा आयरलैंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज हैरी टैक्टर, दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेवाल्ड प्रिटोरियस  और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर नासिर जमशेद इस अनोखी प्लेइंग-XI में अपनी जगह बनाते हैं. 

ये है 6 दिसंबर को पैदा हुए खिलाड़ियों की 'प्लेइंग-XI'

नासिर जमशेद (पाकिस्तान), शॉन इरवाइन (जिम्बाब्वे), श्रेयस अय्यर (भारत), हैरी टेक्टर (आयरलैंड), करुण नायर (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूज़ीलैंड), एंड्रू फ्लिंटॉफ (इंग्लैंड), रवींद्र जडेजा (भारत), जसप्रीत बुमराह (भारत), डेवाल्ड प्रिटोरियस (दक्षिण अफ्रीका) और आरपी सिंह (भारत). 

यह भी पढ़ें - IND vs SA: तीसरे वनडे मैच के लिए ऐसी हो सकती है भारत-साउथ अफ्रीका की प्लेइंग-11, जानिए किन-किन को मिलेगा मौका

यह भी पढ़ें - स्मृति मंधाना के हाथ में नहीं दिखी सगाई की अंगूठी, शादी टलने के बाद पहला वीडियो आया सामने

jasprit bumrah shreyas-iyer
Advertisment